फतेहाबाद, 2 जुलाई। आबियाना फसल रबि 2021 की ढालबाछ न लेने पर डीसी महावीर कौशिक ने चार नंबरदारों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। डीसी ने तहसील रतिया के अंतर्गत आने वाले गांव नंगल के नंबरदार वेद प्रकाश, देवराज, किशन चंद व सुखविंद्र सिंह सरबराह को नोटिस जारी कर 15 दिन में अपना जवाब दायर करने के आदेश जारी किए है। जवाब दायर न करने और संतोषजनक जवाब न होने की सूरत में उक्त नंबरदारों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जारी आदेश में डीसी महावीर कौशिक ने कहा कि उक्त नंबरदारों को उनके घर जाकर पटवारियों द्वारा मौखिक और मोबाइल से संदेश दिया कि वे ढालबाछ प्राप्त करके आबियाना रबि 2021 की वसूली करवाकर सरकारी खजाने में जमा करवाए। इसके बावजूद भी उक्त नंबरदारों ने ढालबाछ प्राप्त नहीं किया। ढालबाछ न लेने व सहयोग करने से इंकार करने पर पंजाब लेंड रैवन्यू रूल की धारा 20 में वर्णित नंबरदार की ड्यूटी का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि यह गंभीर चूक है, इसलिए उक्त नंबरदारों के खिलाफ धारा 16 के अंतर्गत अनुशानात्मक कार्यवाही करने की अनुशंसा की गई है।
आबियाना फसल वसूली में आनाकानी व ड्यूटी में कौताही पर चार नंबरदारों को कारण बताओ नोटिस जारी
RELATED ARTICLES