गुरूग्राम पुलिस कमिश्नर ने की कार्रवाई, रेवाड़ी में चुनाव लड़ रही है एसआई नरेंद्र की पत्नी
जन सरोकार ब्यूरो
गुरूग्राम। रेवाड़ी में जिला परिषद का चुनाव लड़ रही अपनी पत्नी के पक्ष में प्रचार करने पर गुरूग्राम पुलिस कमिशनर ने एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेड कर दिया है। जानकारी अनुसार नियमों का उलंघन करने पर यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि रेवाड़ी के गांव झाबुआ निवासी सब इंस्पेक्टर नरेंद्र की पत्नी जिला परिषद का चुनाव लड़ रही है तथा नरेंद्र ने उसके पक्ष में प्रचार किया था। इस पर कार्रवाई करते हुए कमिश्नर ने उसे सस्पेंड कर दिया है।
30 नवंबर से पहले पूरी होनी चुनावी प्रक्रिया
यहां बता दें कि प्रदेश में कोर्ट के आदेशों के बाद पंचायत चुनाव हो रहे हैं तथा कोर्ट ने कहा हुआ है कि 30 नवंबर से पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाए। प्रदेश के 9-9 जिलों में पहले दो चुरण में 30 अक्टूबर, 2, 9 और 12 नवंबर को जिला परिषद, पंचायत समिति और पंच-सरपंच के लिए वोटिंग होनी है। तीसरे चरण की वोटिंग 22 और 25 नवंबर को होगी।
जानिए.. इस बार चुनाव की खास बातें
इस बार पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया गया है तथा ओड-इवन से गांवों व वार्डों में महिला पुरूष उम्मीदवार तय किये गए हैं। इसके अलावा इस बार पंचायतों में पिछड़ा वर्ग को 8 फीसदी आरक्षण दिया गया है तथा पंच, जिला परिषद और ब्लॉक समिति में पिछड़ा वर्ग को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण दिया गया है।