इससे पहले भी पुलिस गांव भिरडाना के दो युवकों को ले चुकी हिरासत में, सीसीटीवी में दिखी थी बुलेरो गाड़ी
फतेहाबाद। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले के तार फतेहाबाद से जुड़े होने के मामले में पंजाब पुलिस ने देर रात एक बार फिर जिले में दबिश देते हुए एक युवक को काबू किया है। पुलिस ने गांव मुस्सावाली के देवेंद्र उर्फ काला को हिरासत में लिया है तथा उसे अपने साथ पंजाब ले जाया गया है। बीती रात पंजाब पुलिस ने जिला पुलिस की सीआईए टीम के साथ दबिश देकर आरोपी को काबू किया है।इससे पहले पुलिस भिरड़ाना से पवन व नसीब को अरेस्ट कर चुकी है। इन दोनों से मिली जानकारी के आधार पर ही काला को पकड़ा गया है। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को की गई थी। वारदात में एक बोलेरो गाड़ी का भी इस्तेमाल हुआ था, जो कि 25 मई को फतेहाबाद में रतिया चुंगी से होते हुए हंसापुर के रास्ते पंजाब गई थी। इस गाड़ी से ही मूसेवाला हत्याकांड के तार पहले फतेहाबाद, फिर सोनीपत और इसके बाद सिरसा से जुड़े हैं। बोलेरो सवार बदमाशों ने मूसेवाला की रेकी की थी और उसके मर्डर के वक्त भी गाड़ी साथ में थी।