उपचुनाव में कम हो रही वोटिंग से भाजपा को नुकसान होने की आशंका बढ़ी
जन सरोकार ब्यूरो
आदमपुर। उपचुनाव में वोटिंग का अंतिम चरण शुरू हो गया है तथा पौने 4 बजे तक विधानसभा में अब तक 1.71 लाख वोटों में से साढ़े 94 हजार लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया है यानि अब तक हलके में 55.12 फीसदी वोटिंग हुई है। अब वोटिंग में करीब 2 घंटे का समय बाकी है। पहले माना जा रहा था कि उपचुनाव में 80 फीसदी से अधिक वोटिंग होगी लेकिन अब ऐसा होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि 80 फीसदी से कम वोटिंग होने का सीधा नुकसान कुलदीप बिश्नोई और भाजपा को होगा। अब देखना होगा कि अगले 2 घंटों में कितने और वोट डलते हैं।
ब्रेजा गाड़ी में आया रोहतक के सांघी का पूर्व सरपंच हिरासत में
आदमपुर के गांव घुड़साल में पुलिस ने राेहतक नंबर की एक ब्रेजा कार को जब्त किया है। बताया गया है कि कार में रोहतक के सांघी गांव का पूर्व सरपंच और उसका एक साथी थी। पुलिस कार को जब्त कर थाने ले गई है तथा पूर्व सरपंच को हिरासत में लिया है। वहीं आज सुबह आदमपुर गांव में पूर्व सरपंच के बेटे ने मतदान केंद्र के बाहर एक वकील को पीट दिया जिसके बाद एसपी मौके पर पहुंचे थे। इसके अलावा विधानसभा में अब तक मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।
खेती और शादी सीजन का वोटिंग पर असर
यहां बता दें कि 3 नवंबर को बड़ा साया है जिसके चलते आदमपुर ही बल्कि पूरे प्रदेश में कई शादियां हैं। जिसके चलते आदमपुर में वोटिंग धीमी हो रही है। इतना ही नहीं खेती का सीजन होने का भी मतदान पर असर पड़ा है। क्योंकि इन दिनों नरमे की चुगाई, गेहूं की बिजाई का काम चल रहा है जिसके चलते किसान खेतों में बिजी हैं।
भाजपा और कांग्रेस में है सीधा मुकाबला
यहां बता दें कि आदमपुर उपचुनाव में भाजपा के भव्य बिश्नोई और कांग्रेस के जयप्रकाश के बीच में सीधा मुुकाबला है। दोनों पार्टियों में कांटे का मुकाबला होने के चलते वोटरों में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने का मिल रहा है तथा बूथों के बाहर लंबी कतारें लगी हुई हैं।