बोले-प्ले स्कूलों में बच्चों को खेलकूद, मनोरंजन, पढऩे-लिखने सहित बिजली, पानी की प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था की जा रही
फतेहाबाद, 3 जून।
जिला के आंगनबाड़ी केंद्रों में स्थापित किए गए सभी प्ले स्कूलों में बच्चों को खेलकूद, मनोरंजन, पढऩे-लिखने सहित बिजली, पानी की प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था की जा रही है। उपायुक्त प्रदीप कुमार द्वारा इस बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। इसके साथ-साथ अधिकारियों व सामाजिक-धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि छोटे बच्चों को पढ़ाई में रूचि पैदा करने, उन्हें खेलकूद, अच्छे संस्कार देने तथा उन्हें सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आगे आए।
इस बारे नगराधीश सुरेश कुमार ने बताया कि उपायुक्त प्रदीप कुमार के आदेशों की पालना में जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे हैं और विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संगठन भी इसमें बढ़ चढक़र भाग ले रहे हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने सामाजिक-धार्मिक संगठनों का आभार भी जताया है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में गत दिनों भट्टू मंडी, शेखूपुर दाड़ौली, खाबड़ा कलां सहित कुछ केंद्र के प्ले स्कूलों में कूलर की सख्त आवश्यकता थी, जिस पर समाजसेवी व ग्रामीण संस्थान प्रतिनिधि सदस्यों ने इस में जागरूकता दिखाते हुए यह कूलर भेंट किए। सीटीएम सुरेश कुमार ने कहा कि फतेहाबाद जिला हरियाणा का ऐसा पहला जिला है जिसमें हर खंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में चल रहे प्ले स्कूलों का निरीक्षण कर उनमें हर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। सबसे पहले इन प्ले स्कूलों में जिला उपायुक्त के आदेशानुसार कूलरों की विशेष व्यवस्था की जा रही है, जिसमें जहां समाजसेवी लोग व संस्थाएं इसके लिए आगे आ रहे हैं। वहीं प्रशासन द्वारा भी हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि प्ले स्कूलों में किसी तरह की कोई समस्या ना रहे।
उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि बचपन से ही हर बच्चे को आधुनिक तौर पर शिक्षा हासिल हो जिससे उसकी नींव मजबूत बने, इसी उद्देश्य से हर जरूरतमंद बच्चे के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्ले स्कूलों में खेल खेल में बच्चे शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़े उनका भविष्य उज्ज्वल हो, इसको लेकर जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है।