-सोनाली की मौत के बाद सोशल मीडिया पर हो-हल्ला, टिकटॉक स्टार के पुराने वीडियो होने लगे ट्रेंड
-विवादों संग सोनाली का रहा है पुराना नाता, अब मौत के कारणों को लेकर चाहने वालों से लेकर गाली देने वाले भी कर रहे सही कारण पता लगाने की मांग
फतेहाबाद, 23 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): सोशल मीडिया पर सोनाली फौगाट की मौत को लेकर लगातार उनके पुराने वीडियो ट्रेंड कर रहे हैं, तो वहीं सोनाली मौत को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। सोनाली की मौत को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर हल्ला जारी है और अधिकांश लोग इसे सामान्य मौत मानने को तैयार नहीं हैं। सोनाली के पारिवारिक लोग जहां सोनाली की मौत को लेकर सवाल कर रहे हैं तो सोशल मीडिया पर भी सोनाली की मौत को साजिश से जोडक़र देखा जा रहा है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर सोनाली के पुराने विवादित पोस्ट और वीडियो की एकाएक बाढ़ आ गई है। मार्कीट कमेटी के अधिकारी के साथ सोनाली की ओर से सैंडल से मारपीट करने से लेकर उनके डांस, बिग बॉस में उनकी अर्शी खान के साथ लड़ाई संबंधी वीडियो लगातार ट्रेंड हो रहे हैं। सोनाली की मौत के फतेहाबाद जिला का गांव भूथनकलां भी चर्चा में है तो सोनाली की मौत के बाद फेसबुक से लेकर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सोनाली फौगाट को कोई भंवरी बता रहा है तो कोई फिजा। गौरतलब है कि अनुराधा बाली उर्फ फिजा, राजस्थान की भंवरी देवी और सुनंदा पुष्कर की मौत भी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थीं। गौरतलब है कि सोनाली को अपने अभियन की बजाय अपने विवादों के चलते अधिक पहचान और शोहरत मिली। सोनाली ने 2006 में अभिनय की दुनिया में कदम रखा। कालेज की पढ़ाई के बाद उनकी शादी हिसार के संजय फौगाट से हुई। संजय की 2016 में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थीं। सोनाली बिग बॉस 14 में नजर आई। बिग बॉस में भी सोनाली के अर्शी खान सहित कई लोगों संग विवाद हुए थे। जून 2020 में सोनाली ने बालसमंद में मार्कीट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह की सैंडल से पिटाई की थी। सोनाली को अगर अपने अभिनय और विवाद के अलावा सबसे अधिक शोहरत मिली तो वो था टिकटॉक एप्प। इस एप्प पर सोनाली के एक मिलीयन से अधिक फॉलोअर्स थे। सोनाली डायलॉग, डांस से संबंधित पोस्ट और वीडियो डालती थीं। टिकटॉक बंद हुआ तो इंस्टा और फेसबुक पर एक्टिव हो गईं। खास बात यह है कि सोनाली को उनके वीडियो पर जहां उनके प्रशसंक वाहवाही वाले कमेंट देते तो गालियां देने वालों की संख्या भी बेशुमार रही। गालियां देने वाले उनके पहनावे, लुक से लेकर अंदाज पर सवाल उठाते रहे। पर सोनाली ने सिलसिला जारी रखा। सोनाली ने वही किया जो उनके मन ने चाहा। यही नहीं सोनाली अक्सर फेसबुक पर लाइव आकर गालियां देने वाले कमेंटबाजों पर बरसती थी। सोनाली गालियां देने वालों को उनकी भाषा में ही जवाब देती थी। यह उनका एक खास स्टाइल था। गाली देने से सोनाली भी गुरेज नहीं करती थीं। यही वजह है कि सोशल मीडिया से लेकर सियासी मंचों पर अपने वजूद से खुद को स्थापित करने वाली सोनाली की मौत की चर्चा भी उतनी है, जितनी उनके जिंदा रहते उनकी विवादित पोस्ट की होती थी। सोशल मीडिया पर अधिकांश लोग इसे सामान्य मौत नहीं मान रहे हंै। चूंकि सोनाली के डांस वीडियो, राजनीतिक सक्रियता को जिसने नजदीक से देखा है, वो यही आशंका जाहिर कर रहा है सोनाली दिल की मरीज नहीं हो सकती? सोनाली को दिल का दौरा नहीं पड़ सकता? सोनाली कैसे हार्ट अटैक से मर सकती है? यह सारे सवाल सोशल मीडिया पर लगातार उछाले जा रहे हैं। सोनाली के जिम वर्कआऊट, डांस, पॉलिटिकल एक्टिविटीज, उनके चूल्हे पर खाना बनाते हुए, खेत में वर्क करते हुए से लेकर इस तरह के अनेक वीडियो उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए यही मांग कर रहे हैं कि सोनाली की मौत सामान्य नहीं है, यह एक साजिश है और इसकी जांच होनी चाहिए?