गोवा, 28 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): सोनाली फौगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने आज कर्लीज क्लब के संचालक एडविन न्यून्स, होटल में काम करने वाले दत्ता प्रसाद और रामा प्रसाद को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें पांच दिन के रिमांड पर लिए जाने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही एडविन के वकील ने अदालत में यह दलील दी कि एडविन कर्लिज क्लब का मालिक नहीं है। पुलिस अब इन तीनों से पूछताछ कर गोवा में सरेआम पाॢटयों में चलने वाले घातक नशे के संदर्भ में पूछताछ करेगी। अब तक की जांच में यह सामने आया है कि सुधीर सांगवान को होटल ब्वॉय दत्ता प्रसाद से ड्रग लाकर दी थी। खतरनाक किस्म की यह ड्रग वो कहां से लेकर आया? इसको लेकर पुलिस रिमांड के दौरान दत्ता प्रसाद से पूछताछ करेगी। सोनाली को करीब डेढ ग्राम ड्रग जबरन दी गई थी, जबकि 2 ग्राम ड्रग पुलिस ने वाशरुम से बरामद की।
सोनाली को पत्नी बताकर किराये पर लिया था फ्लैट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुधीर सांगवान ने गुड़गांव के सेक्टर-102 स्थित टावर नंबर-4 में फ्लैट नंबर-902 को सोनाली को अपनी पत्नी बताकर किराए पर लिया हुआ है। यह फ्लैट 22 हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से 3 माह पहले लिया था। 3 माह में 3-4 बार ही सोनाली व सुधीर इस फ्लैट पर पहुंचे थे। 20 अगस्त को सोनाली, उनका पीए सुधीर व गनमैन मंदीप हिसार की संतनगर स्थित कोठी से पलवल गए थे, जहां सोनाली को एक गांव में आयोजित प्रोग्राम में शामिल होना था।
जांच के लिए हरियाणा आएगी गोवा पुलिस
दुष्कर्म की वीडियो से ब्लैकमेल करने व संपत्ति हड़पने के लिए हत्या जैसे आरोपों की सच्चाई जानने के लिए गोवा पुलिस गुड़गांव, हिसार, रोहतक आएगी। सोनाली के प्रॉपर्टी, बैंक खाते आदि की जांच होगी। गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, आरोपियों को सजा दिलवाएंगे। गौरतलब है कि 2019 के विस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सोनाली को साधन-संसाधनों से मदद करके सुधीर सांगवान ने अपना विश्वास कायम कर लिया था। इसका फायदा उठाकर वह अपने भी निजी काम कराता था, क्योंकि सोनाली की सरकार में अच्छी पैठ थी।
सोनाली मर्डर मिस्ट्री: एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार तीन आरोपी पांच दिन के रिमांड पर
RELATED ARTICLES