पणजी, 23 अगस्त : बिग बॉस फेम और हरियाणा की बीजेपी नेत्री सोनाली फौगाट की मौत के मामले में गोवा के पुलिस महानिदेशक डीजीपी जसपाल सिंह का बयान सामने आया है। डीजीपी गोवा के अनुसार सोनाली फोगाट को सोमवार को बेचैनी की शिकायत हुई थी। शिकायत होने के बाद सोनाली को उत्तरी गोवा जिले के सेंट एंथोनी अस्पताल में लाया गया था। अस्पताल में सोनाली का हार्ट अटैक से निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गोवा के पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह ने बताया कि सोनाली के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं। सोनाली फोगाट गोवा की अंजुना इलाके में कलीर्ज रेस्टोरेंट में थी। यहां पर उन्होंने बेचैनी की शिकायत की। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर दिल का दौरा पडऩे से उनकी मौत हो गई। हालांकि डीजीपी ने यह भी साफ कर दिया कि सोनाली फौगाट का पोस्टमार्टम हो चुका है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों से पर्दा उठ सकेगा। हालांकि डीजीपी ने यह भी साफ कर दिया कि इस मामले में कहीं कोई गड़बड़ी नजर नहीं आ रही है । गौरतलब है कि सोनाली फौगाट एक दिन पहले ही अपने निजी सचिव सुधीर सांगवान के साथ गोवा में छुट्टियां मनाने के लिए गई थी। उनका गोवा में 25 अगस्त तक रुकने का कार्यक्रम था। सोनाली फौगाट ने सोमवार सुबह अपनी मां के अलावा छोटी बहन अमन के साथ फोन पर बातचीत की थी। इसके बाद सोनाली ने सोमवार शाम को अपनी मां से बातचीत करते हुए उनके साथ किसी तरह की साजिश होने की बात कही थी। सोमवार खाना खाने के बाद ही सोनाली की तबीयत खराब हुई और उसके बाद अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया।
सोनाली फौगाट को बेचैनी की हुई थी शिकायत, शरीर पर नहीं हैं कोई चोट के निशान: गोवा पुलिस
By jan sarokar
| Last Update :
0
95
RELATED ARTICLES