-भाई वतन का दावा, सुखविंद्र पहले करता था गोपाल के यहां काम, गोवा पुलिस गोपाल के दबाव में नहीं कर रही सुधीर और सुखविंद्र पर केस दर्ज
हिसार, 23 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): भाजपा नेत्री और अभिनेत्री सोनाली फौगाट की मौत के मामले में लगातार नए किरदार जुड़ रहे हैं और सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में एक किरदार का और नाम सामने आया है। यह किरदार है सिरसा के विधायक गोपाल कांडा। गोपाल कांडा का गोवा में कैसिनो है। सोनाली के परिवार का आरोप है कि गोपाल कांडा इस केस में आरोपी सुधीर सांगवान की मदद कर रहा है और इसी के चलते गोवा पुलिस सुधीर पर केस दर्ज नहीं कर रही है।
गौरतलब है कि गोपाल कांडा खुद भी कई मामलों में विवादित रहा है। गोपाल कांडा सिरसा सीट से अपनी हरियाणा लोकहित पार्टी (हलोपा) के टिकट पर विधायक हैं और उन्होंने हरियाणा की भाजपा सरकार को समर्थन दे रखा है। सोनाली के भाई वतन ढाका ने सोमवार को कहा कि सुधीर सांगवान सोनाली का पीए रहा है और सुखविंद्र भी उनके साथ गोआ गया हुआ था। सुधीर व सुखविंद्र 2019 में आदमपुर उपचुनाव में सोनाली के संपर्क में आए थे। वतन के अनुसार सुखविंद्र इससे पहले गोपाल कांडा के पास काम करता था। दो-तीन साल पहले सुखविंदर ने गोपाल कांडा का साथ छोड़ दिया और सोनाली व सुधीर के साथ जुड़ गया। वतन का दावा है कि सोनाली की मौत के बाद सुखविंदर ने गोपाल कांडा से संपर्क किया। अब इस केस में गोपाल कांडा सुधीर सांगवान और सुखविंदर की मदद कर रहा है। वतन ढाका ने आरोप लगाया कि गोपाल कांडा के दबाव के चलते ही गोवा पुलिस सुधीर और सुखविंद्र पर केस दर्ज नहीं कर रही है। वतन की मानें तो उन्हें इन सब बातों का पता मंगलवार रात में ही आभास हुआ। गौरतलब है कि कांडा सिरसा से एमएलए हैं। उनका गुरुग्राम में कारोबार के अलावा गोवा में बिग डैडी के नाम से कैसिनो है।