asd
Friday, November 22, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeUncategorizedसोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार, चचेरे भाई के साथ बेटी यशोधरा ने...

सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार, चचेरे भाई के साथ बेटी यशोधरा ने दी मुखाग्नि

हिसार, 26 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो) : भाजपा नेत्री और अभिनेत्री सोनाली फौगाट का अंतिम संस्कार आज हिसार में किया गया। सोनाली की बेटी यशोधरा ने अपने चचेरे भाई के साथ शव मुखाग्नि दी। कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई सोनाली को श्रद्धांजलि देने श्मशान घाट पहुंचे। इससे पहले सुबह लगभग सवा 10 बजे सोनाली का पार्थिव शरीर हिसार सिविल अस्पताल की मॉर्चरी से अंतिम दर्शन के लिए उनके ढंढूर फार्म हाउस लाया गया। फार्म हाउस में रस्मों के बाद उनकी अंतिम यात्रा ऋषि नगर श्मशान घाट के लिए निकली। इस दौरान सोनाली की इकलौती बेटी यशोधरा ने उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया। सोनाली की अर्थी को फूलों से सजाया गया और सम्मान के तौर पर सोनाली की बॉडी पर भाजपा का झंडा रखा गया।

देर होने से पहले सीबीआई को देना चाहिए सोनाली की मौत का केस: कुलदीप बिश्रोई
आदमपुर के पूर्व विधायक कुलदीप बिश्रोई ने कहा कि सोनाली फौगाट की मौत उनके लिए एक तरह से व्यक्तिगत नुक्सान भी है। उन्होंने कहा कि मौत की सीबीआई जांच होनी चाहिए। कुलदीप ने कहा कि वे दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ हैं और बिना देरी इस केस की जांच सीबीआई से करवाने के आदेश दिए जाने चाहिएं। शुक्रवार को हिसार में सोनाली फौगाट की अंतिम विदाई में पहुंचे कुलदीप बिश्रेाई ने कहा कि सोनाली एक मिलनसार नेता थीं और कुछ दिन पहले ही उनसे मुलाकात भी की थी। कुलदीप ने कहा कि मुलाकात के दौरान सोनाली ने उनसे वादा किया था कि चाहे मैं चुनाव लडूं या भव्य वे खुलकर मदद करेंगी। गौरतलब है कि सोनाली फौगाट खुद 2019 का विधानसभा चुनाव कुलदीप बिश्रोई के सामने आदमुपर सीट से लड़ चकी हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार को सोनाली फौगाट पंचतत्व में विलीन हो गईं।

शरीर पर ब्लंट चोट
गुरुवार को चिकित्सकों के एक पैनल की ओर से सोनाली के शव का पोस्टमार्टम किया गया। करीब चार घंटे तक चले पोस्टमार्टम के बाद सामने आई रिपोर्ट में कई अहम खुलासे हुए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर कई ब्लंट कट होने का जिक्र मिला। मैडीकल विशेषज्ञों का कहना है कि यह चोट किसी लाठी-डंडे से मारी गईं या घूसो से पता करना बेहद मुश्किल है। विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि सोनाली के शरीर पर चोट मारने वाला कोई एक्सपर्ट होगा। ऐसा माना जा रहा है कि विसरा रिपोर्ट आने के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
ड्रग्स दी गई या नहीं, यह जांच का विषय: डीजीपी
वहीं लगातार ऐसी चर्चाएं जारी हैं कि सोनाली को खाने में कुछ दिया गया। नशीला पदार्थ या जहर देने की आशंका जाहिर की गई है। खुद सोनाली के भाई रिंकू ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा था कि सोनाली का चेहरा नीला पड़ गया था। कान भी नीले हो गए थे। ऐसे में उन्हें खाने में जरूर कुछ दि गया होगा। वहीं इस सिलसिले में गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह का कहना है कि कर्लीज रेस्टोरेंट में सोनाली ड्रग्स दी गई या नहीं? तबियत बिगड़ने पर उसे ‘कर्लीज’ रेस्टोरेंट के लेडीज वॉशरूम में ले जाया गया या नहीं? इन सभी ङ्क्षबदूओं पर पुलिस की तफ्तीश चल रही है। परिजन के स्नढ्ढक्र दर्ज न करने संबंधी आरोपों पर ष्ठत्रक्क ने कहा कि शिकायत को वेरिफाई करने के बाद स्नढ्ढक्र दर्ज की गई।
एक ही कमरे में रुके थे सुधीर और सोनाली
गौरतलब है कि सोनाली फौगाट, सुधीर सांगवान और सुखविंद्र तीनों 22 अगस्त को गोवा में गए थे। गोवा के रिजोर्ट में 2 कमरे बुक करवाए गए थे। इनमें से एक कमरे में सोनाली व सुधीर साथ ठहरे थे, जबकि दूसरे कमरे में सुखविंद्र रुका था। मंगलवार सुबह करीब सात बजे सुधीर अपने कमरे से बाहर आया। रिजॉर्ट प्रबंधन का कहना है कि सोनाली की मौत रिजोर्ट में नहीं हुई। वहीं ऐसा भी सामने आया है कि सोनाली गोवा पहुंचने के बाद उसी रिजॉर्ट में खाना खा रही थी। 22 अगस्त की रात वह पहली बार रिजॉर्ट से बाहर, कर्लीज रेस्टोरेंट में डिनर करने गईं और उसी रात उनकी मौत हो गई। सोनाली के जीजा अमन पूनिया ने दावा किया कि सुधीर उसे कर्लीज रेस्टोरेंट लेकर गया। वहां सोनाली की तबीयत बिगड़ी तो सुधीर उसे लेकर 3 घंटे लेडीज वॉशरूम में बैठा रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments