गोवा, 28 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट को सुधीर सांगवान और सुखविंद्र ने मेथामफेटामाइन नाम का ड्रग दिया गया था। यह ड्रग सैक्स उत्तेजना बढ़ाने के लिए होता है। यह एक घातक और शक्तिशाली ड्रग होता है। नैशनल इंस्टिट्यूट ऑन ड्रग अब्यूज के अनुसार मेथामफेटामाइन एक बहुत ही घातक और शक्तिशाली ड्रग होती है। कोई इसे लेता है तो इसकी लत बहुत जल्दी लगती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मेथामफेटामाइन ड्रग सीधा नशा लेने वाले के सेंट्रल नर्वस सिस्टम को प्रभावित करती है। सुखविंद्र को यह ड्रग होटल में काम करने वाले दत्ताप्रसाद गांवकर ने दी थी। पुलिस ने इस मामले में एनडीपीए एक्ट के अंतर्गत गोवा के कर्लिज क्लब के मालिक एडविन न्यून्स और कथित मादक पदार्थ तस्कर दत्ता प्रसाद गांवकर को गिरफ्तार किया है। सुखविंदर और सुधीर सांगवान पर हत्या की धारा के तहत केस दर्ज हुआ है जबकि गांवकर और न्यून्स के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच में सामने आया है कि दत्ता प्रसाद गांवकर ने कथित तौर पर सुखविंदर सिंह और सुधीर सांगवान को मादक पदार्थ की आपूर्ति की थी। गांवकर अंजुना के उस होटल का कर्मचारी है, जहां फोगाट ठहरी थीं। दोनों आरोपियों ने अपने बयान में संदिग्ध से मादक पदार्थ खरीदने की बात स्वीकार की थी, जिसके बाद संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर दत्ताप्रसाद गांवकर को अंजुना से हिरासत में ले लिया गया।
सोनाली को दिया गया था मेथामफेटामाइन, सेक्स उत्तेजना या मारने के लिए?
By jan sarokar
| Last Update :
0
86
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES