
हिसार, 26 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): आदमपुर के पूर्व विधायक कुलदीप बिश्रोई ने कहा कि सोनाली फौगाट की मौत उनके लिए एक तरह से व्यक्तिगत नुक्सान भी है। उन्होंने कहा कि मौत की सीबीआई जांच होनी चाहिए। कुलदीप ने कहा कि वे दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ हैं और बिना देरी इस केस की जांच सीबीआई से करवाने के आदेश दिए जाने चाहिएं। शुक्रवार को हिसार में सोनाली फौगाट की अंतिम विदाई में पहुंचे कुलदीप बिश्रेाई ने कहा कि सोनाली एक मिलनसार नेता थीं और कुछ दिन पहले ही उनसे मुलाकात भी की थी। कुलदीप ने कहा कि मुलाकात के दौरान सोनाली ने उनसे वादा किया था कि चाहे मैं चुनाव लडूं या भव्य वे खुलकर मदद करेंगी। गौरतलब है कि सोनाली फौगाट खुद 2019 का विधानसभा चुनाव कुलदीप बिश्रोई के सामने आदमुपर सीट से लड़ चकी हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार को सोनाली फौगाट पंचतत्व में विलीन हो गईं।