asd
Sunday, November 24, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeUncategorizedसोनाली की अंतिम विदाई, फफकते हुए बेटी यशोधरा ने दिया कंधा

सोनाली की अंतिम विदाई, फफकते हुए बेटी यशोधरा ने दिया कंधा

हिसार, 26 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): सोनाली फौगाट का शव गुरुवार देर रात हिसार में पहुंचा। इसके बाद आज सुबह सिविल अस्पाल की मोर्चरी से सोनाली का पार्थिक शरीर ढंढुर फार्महाऊस में लाया गया। सोनाली के परिजन सुबह ही मोर्चरी पहुंच गए थे, लेकिन शव लेने के लिए उन्हें घंटा भर इंतजार करना पड़ा। शव को दर्शन के लिए फार्महाऊस में रखने के बाद दोपहर सवा 11 बजे शमशानघाट के लिए परिवार व अन्य लोग रवाना हुआ। बेटी यशोधरा ने भी अपनी मां को कंधा दिया। अपनी बहन का शव देखकर भाई वतन ढाका, मां, बेटी यशोधरा सब का हाल-बेहाल हो गया। बेटी यशोधरा ने कंधा देते हुए रुंधे गले कहा पहले पापा चले गए अब मम्मी भी छोड़ गई। सोनाली की अर्थी को फूलो से सजाया गया था।

शरीर पर ब्लंट चोट
गुरुवार को चिकित्सकों के एक पैनल की ओर से सोनाली के शव का पोस्टमार्टम किया गया। करीब चार घंटे तक चले पोस्टमार्टम के बाद सामने आई रिपोर्ट में कई अहम खुलासे हुए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर कई ब्लंट कट होने का जिक्र मिला। मैडीकल विशेषज्ञों का कहना है कि यह चोट किसी लाठी-डंडे से मारी गईं या घूसो से पता करना बेहद मुश्किल है। विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि सोनाली के शरीर पर चोट मारने वाला कोई एक्सपर्ट होगा। ऐसा माना जा रहा है कि विसरा रिपोर्ट आने के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
ड्रग्स दी गई या नहीं, यह जांच का विषय: डीजीपी
वहीं लगातार ऐसी चर्चाएं जारी हैं कि सोनाली को खाने में कुछ दिया गया। नशीला पदार्थ या जहर देने की आशंका जाहिर की गई है। खुद सोनाली के भाई रिंकू ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा था कि सोनाली का चेहरा नीला पड़ गया था। कान भी नीले हो गए थे। ऐसे में उन्हें खाने में जरूर कुछ दि गया होगा। वहीं इस सिलसिले में गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह का कहना है कि कर्लीज रेस्टोरेंट में सोनाली ड्रग्स दी गई या नहीं? तबियत बिगड़ने पर उसे ‘कर्लीज’ रेस्टोरेंट के लेडीज वॉशरूम में ले जाया गया या नहीं? इन सभी ङ्क्षबदूओं पर पुलिस की तफ्तीश चल रही है। परिजन के स्नढ्ढक्र दर्ज न करने संबंधी आरोपों पर ष्ठत्रक्क ने कहा कि शिकायत को वेरिफाई करने के बाद स्नढ्ढक्र दर्ज की गई।
एक ही कमरे में रुके थे सुधीर और सोनाली
गौरतलब है कि सोनाली फौगाट, सुधीर सांगवान और सुखविंद्र तीनों 22 अगस्त को गोवा में गए थे। गोवा के रिजोर्ट में 2 कमरे बुक करवाए गए थे। इनमें से एक कमरे में सोनाली व सुधीर साथ ठहरे थे, जबकि दूसरे कमरे में सुखविंद्र रुका था। मंगलवार सुबह करीब सात बजे सुधीर अपने कमरे से बाहर आया। रिजॉर्ट प्रबंधन का कहना है कि सोनाली की मौत रिजोर्ट में नहीं हुई। वहीं ऐसा भी सामने आया है कि सोनाली गोवा पहुंचने के बाद उसी रिजॉर्ट में खाना खा रही थी। 22 अगस्त की रात वह पहली बार रिजॉर्ट से बाहर, कर्लीज रेस्टोरेंट में डिनर करने गईं और उसी रात उनकी मौत हो गई। सोनाली के जीजा अमन पूनिया ने दावा किया कि सुधीर उसे कर्लीज रेस्टोरेंट लेकर गया। वहां सोनाली की तबीयत बिगड़ी तो सुधीर उसे लेकर 3 घंटे लेडीज वॉशरूम में बैठा रहा।
परिवार डिमांड करेगा तो सीबीआई जांच कराने को तैयार: सीएम
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि अगर परिवार लिखित में डिमांड करेगा तो प्रदेश सरकार सोनाली फौगाट की मौत की जांच सीबीआई से करवाने को तैयार है। सीएम ने कहा कि सरकार को जांच करवाने में कोई आपात्ति नहीं है। उललेखनीय है कि सोनाली का परिवार पहले ही यह डिमांड कर चुका है कि मौत की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments