asd
Monday, November 25, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaसोनाली का पीए सुधीर पुलिस हिरासत में

सोनाली का पीए सुधीर पुलिस हिरासत में

-परिजनों की कॉल रिसीव न होने पर पीए पर घूमी शक की सूई

गोवा/हिसार, 24 अगस्त। सोनाली फौगाट की मौत को असामान्य मानते हुए अब गोवा पुलिस ने भी इसे संदिग्ध मानते हुए अप्राकृतिक मौत कहा है। इसके साथ ही गोवा पुलिस ने सोनाली फौगाट के निजी सचिव सुधीर सांगवान को भी हिरासत में लिया है। सुधीर सांगवान पिछले काफी समय से सोनाली के साथ जुड़ा हुआ था। 22 अगस्त को सोनाली, सुधीर सांगवान और एक अन्य व्यक्ति गोवा गए थे। गोवा में उनका 25 अगस्त तक रुकने का कार्यक्रम था और इसी बीच सोनाली की मौत हो गई। सोनाली की मौत के बाद शक की सुई उस समय सुनील सांगवान पर घूमी जबकि सुनील ने सोनाली के परिजनों के ही फोन रिसीव नहीं किए। ऐसे आरोप सामने आए हैं कि सुधीर ने मंगलवार सुबह सोनाली के भाई को मौत की सूचना दी और इसके बाद जब परिजनों ने अलग-अलग नंबरों से भी सुधीर को फोन किए तो उसने रिसीव नहीं किए। सुधीर सांगवान एक ठेेकेदार रहा है और निजी सचिव के रूप में सोनाली के साथ काम कर रहा था। फिलहाल अभी सोनाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों के बारे में पता चल सकेगा। ऐसी जानकारी मिली है कि सुधीर सांगवान साल 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा के चुनाव में सोनाली के संपर्क में आया था।
गौरतलब है कि सोनाली के परिजन पहले से ही सुनील सांगवान की भूमिका पर शक जाहिर कर चुके हैं। सोमवार सुबह सुनील सांगवान ने ही सोनाली की मौत की सूचना उनके भाई को दी थी। इसके बाद सोनाली की बहनों रूपेश, रेमन व पारिवारिक सदस्यों ने कई बार सुधीर को फोन किया, पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। सोनाली के परिजनों के अनुसार मंगलवार सुबह सोनाली के पीए सुधीर सांगवान ने फोन करके सोनली की मौत की खबर उनके भाई को दी। इसके बाद सुधीर ने उनका फोन नहीं उठाया। परिजनों ने एक नहीं कई बार सुधीर को फोन किया। खुलासा हुआ है कि सोनाली की बहनों और अन्य पारिवारिक सदस्यों ने करीब पचास बार सुधीर के नंबर पर फोन किया, पर सुधीर ने फोन नहीं उठाया। इससे पहले सोमवार सुबह तक सोनाली खुश थी ऐसा उनकी बहनों ने खुलासा किया है।
टैंशन में थी सोनाली
सोनाली के परिजनों का कहना है कि सोमवार रात को सोनाली काफी टैंशन में थी। सोनाली की दोनों बहनों के अनुसार हमने सोनाली को फोन किया। फोन पर सोनाली ने कहा कि उसके साथ बड़ा गलत हो रहा है। पूरी बात सोनाली ने फोन पर नहीं बताई, लेकिन यह जरूर कहा कि 25 को हिसार आने के बाद सारी बात उन्हें बताएगी। पर उससे पहले ही सोनाली ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। सोनाली की बड़ी बहन रेमन फौगाट ने बताया कि सोमवार रात नौ बजे से लेकर दस बजे तक उनकी सोनाली से करीब चार बार नॉर्मल काल पर बातचीत हुई। रेमन के अनुसार सोनाली उन्हें कुछ बताना चाहती थी। कॉल कट गया और इसके बाद सोनाली ने व्हाट्सअप कॉल की और कहा कि मुझे बहुत डर लग रहा है।
‘हम नहीं मान सकते उसे हार्ट अटैक आया है’
सोनाली की बहन रूकेश के अनुसार ‘सोमवार को मेरी फोन पर बात हुई आई थी। उसने कहा कि व्हाट्सएप कॉल कर, मैं कुछ बात करना चाहती हूं। तब मैंने पूछा कि क्या हुआ तो उसने बताया कि मुझे डर लग रहा है। मुझे बहुत टेंशन है। मेरे साथ यहां बहुत गलत हो रहा है। मैंने पूछा तो बोली घर आकर बताऊंगी। मेरी भी तबीयत खराब थी इस कारण अधिक कुछ नहीं पूछा। रात 9 से 10 के बीच तीन बार मुझसे बात हुई थी। हम नहीं मान सकते कि उसे हार्ट अटैक आया है। मुझे साजिश रचे जाने का शक है। सीबीआई जांच होनी चाहिए।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments