
-7 जुलाई को पुलिस में दी थी शिकायत, दुबई से मिल रही थीं लगातार धमकियां
-विधायक ने इस्तीफे की खबर को बताया गलत, विधानसभा अध्यक्ष बोले, पंवार ने इस्तीफा मेल किया है
चंडीगढ़ 18 जुलाई (जनसरोकार एक्सक्लूसिव): सोनीपत विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अपना इस्तीफा पंवार ने हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को भेजा है। राज्यसभा चुनाव में वोटिंग करने के कुछ समय बाद ही पंवार ने इस्तीफा दिया। पंवार ने अपने इस्तीफे की वजह उन्हें लगातार दुबई से मिल रही धमकियों को बताया है। सूत्रों के अनुसार पंवार ने ने हस्ताक्षर युक्त इस्तीफा विधानसभा सचिवालय में ईमेल किया है ।सुरेंद्र पंवार ने अपने इस्तीफे में कारण व्यक्तिगत बताए हैं । सूत्रों के मुताबिक हरियाणा विधानसभा सचिवालय में संपर्क करते हुए सुरेंद्र पंवार ने कहा है मेरा इस्तीफा मंजूर करें। हरियाणा के सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार ने इस्तीफा देने की खबर को गलत बताया और कहा कि, मैंने कानून व्यवस्था को लेकर इस्तीफा देने की चेतावनी दी थी. जबकि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का कहना है कि सुरेंद्र पवार का मेल आया हुआ है. जिसके बाद पंवार से फोन पर बात की गई और उन्होंने कहा कि वो होशो हवास में इस्तीफा दे रहे हैं.इस पूरे घटनाक्रम के बाद सोमवार शाम को भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सुरेंद्र पंवार की हुई बातचीत ।हुड्डा ने सुरेंद्र पंवार के साथ करीब 10 मिनट तक की चर्चा की।हुड्डा से मुलाकात के बाद सुरेंद्र पवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास से निकले। पंवार के साथ कांग्रेस के कई विधायक भी निकले। बाद में सुरेंद्र पंवार और कांग्रेस के कई विधायक हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष से मिलने पहुंचे। विधायक सरकार की ओर से उठाए गए कदमों को लेकर संतुष्ट नहीं हैं। इसी के चलते उन्होंने अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। अब यह विधानसभा अध्यक्ष पर निर्भर करता है कि वे उनका इस्तीफा स्वीकार करते हैं या नहीं? गौरतलब है कि इसी सात जुलाई को सोनीपत विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को विदेशी नंबर से धमकी दी गई थी। बताया जा रहा है कि नंबर दुबई का था। विधायक ने सोनीपत के एसपी और डीजीपी हरियाणा को इस पूरे मामले से अवगत कराया था।। उन्होंने सोनीपत पुलिस को लिखित शिकायत दी थी। विधायक का कहना था कि उनके साथ ही साढौरा से कांग्रेस विधायक रेणु बाला व गुरुग्राम के सोहना से विधायक संजय सिंह को दुबई के नंबर से कॉल आई थी। विधायक सुरेंद्र पंवार ने बताया था कि उन्हें कुछ दिन पहले एक कॉल आई थी। जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इस पूरे मामले की शिकायत सोनीपत एसपी और हरियाणा के डीजीपी को दी। बाद में पता लगा कि कॉल दुबई के नंबर से आई है। धमकी भरी कॉल आने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। ऐसी ही धमकी भरी कॉल विधायक रेनू बाला और विधायक संजय सिंह को भी आई थी। विधायक ने कुछ दिन पहले प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को ही धमकी भरी कॉल आ रही है तो आम व्यापारी और जनता का क्या हाल होगा। कोई भी व्यापारी हरियाणा में व्यापार नहीं कर पाएगा और यहां से व्यापारी पलायन करने लग जाएंगे। गौरतलब है कि सुरेंद्र पंवार सोनीपत जनरल सीट से 2019 में विधायक चुने गए थे। कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ते हुए सुरेंद्र पंवार ने करीब 80 हजार वोट लेते हुए भाजपा की प्रत्याशी कविता जैन को पराजित किया था।