राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा में मध्यम स्तर की बारिश के संकेत
नई दिल्ली। समुद्र में बीते दिवस आए चक्रवाती तूफान ताकते की वजह से उत्तर भारत के राज्यों में भी असर दिखाई दे रहा है। पूर्वी राजस्थान, यूपी, दिल्ली और हरियाणा में आज बारिश और आंधी के संकेत हैं। हरियाणा में दिनभर आकाश में बादल छाए रहे और हवाएं चलीं। इन राज्यों में मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने दिया है। तूफान के चलते देश भर में फिर से पश्चिमी विक्षोभ बनता दिखाई दे रहा है। यूपी, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश समेत कई प्रदेशों में इसका असर देखने को मिल सकता है। हिमाचल के 10 जिलों में बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है वहीं पहाड़ों में भारी बारिश के आसार हैं। तूफान ताकते गुजरात से निकलकर राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है। अरब सागर से उठा यह चक्रवात मंगलवार रात को और कमजोर पड़ गया। लेकिन दिल्ली के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को यह राजस्थान और हरियाणा के हिस्से में पहुंचेगा। इसके कारण पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में मध्यम स्तर की बारिश होगी। दिल्ली के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है।