केंद्र को हर संभावित केस की जानकारी दें राज्य: स्वास्थ्य मंत्रालय
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की तरफ से सभी प्रदेश सरकारों को निर्देश दिया गया है कि ब्लैक फंगस बीमारी को महामारी घोषित करें। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रदेश सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि हर पुष्ट और संभावित केस की जानकारी केंद्र को मुहैया करवाई जाए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ब्लैक फंगस के कारण कोरोना के मरीजों की मृत्यु दर बढ़ रही है। हरियाणा, राजस्थान व तेलंगाना प्रदेश ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सैक्रेटरी लव अग्रवाल ने प्रदेश सरकारों को लिखे अपने पत्र में कहा है कि हाल ही में म्यूकरमाइकोसिस नाम का एक फफूंद संक्रमण नए चैलेंज के तौर पर आया है। बहुत से राज्यों में यह कोरोना के मरीजों में देखने को मिल रहा है, खासकर उन मरीजों में जिन्हें स्टेरॉयड दिया गया और जिनका शुगर स्तर नियंत्रण में नहीं है। यह संक्रमण कोरोना मरीजों को लंबी बीमारी और मौतों का कारण बन रहा है। सभी सरकारी, निजी स्वास्थ्य केंद्रों, मेडीकल कॉलेज इस बीमारी की स्क्रीनिंग, इलाज और प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर की तरफ से जारी गाइडलाइंस का पालन करें।