फतेहाबाद, 12 जुलाई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कोरोना काल में विद्यार्थियों की परीक्षा संबंधी समस्याओं का समाधान न होने पर रोष जताया है। इन समस्याओं के समाधान को लेकर पिछले करीब एक माह से आंदोलनरत अभाविप द्वारा जिला अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक को ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं लेकिन किसी अधिकारी व जनप्रतिनिधि द्वारा कोई समाधान न किए जाने से खफा अभाविप के सदस्यों ने आज जिला संयोजक अमित गाढ़ा के नेतृत्व में फतेहाबाद के मनोहर मैमोरियल कॉलेज के बाहर हाथों में बैनर लेकर रोष प्रदर्शन किया और चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के वाइस चांसलर का पुतला फूंका। प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अभाविप के जिला संयोजक अमित गाढ़ा ने कहा कि कोरोना काल में परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थी वर्ग को अनेक तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना काल में विद्यार्थियों की पढ़ाई काफी बाधित हुई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए विद्यार्थियों को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से परीक्षा का विकल्प देने, कोई पांच प्रश्न हल करने का विकल्प साथ देने की मांग को लेकर विद्यार्थी वर्ग पिछले एक माह से विश्वविद्यालय से लेकर कॉलेज के बाहर तक प्रदर्शन कर चुका है लेकिन विश्वविद्यालय के अधिकारी विद्यार्थियों की कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा 16 जुलाई से कॉलेज में परीक्षाओं की घोषणा की गई है। ऐसे में परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान बेहद जरूरी है। इसी को लेकर आज अभाविप द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने परीक्षा से पहले सभी परीक्षार्थियों का टीकाकरण करवाने, परीक्षाओं से पूर्व विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से तैयारी करने के लिए समय दिए जाने की भी मांग की गई है। इस अवसर पर नगर मंत्री सर्वप्रीत सिंह, नगर सहमंत्री तेजस्वी कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष अजब, कॉलेज सचिव प्रवीन सैनी, बंसीलाल, कविश, पवन राईका, विकास राईका, नवनीत, अक्षय, साहिल, कर्ण, आशीष, शुभम, निर्मल, स्वरूप सहित काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
छात्रों ने किया कॉलेज के बाहर किया प्रदर्शन, सीडीएलयू वीसी का पुतला फूंका
By Jan Sarokar
| Last Update :
0
131
RELATED ARTICLES