अब तक तीन मरीज हुए रिपोर्ट, दो का बाहर चल रहा उपचार
फतेहाबाद। नागरिक अस्पताल के 4 चिकित्सकों ने सवा दो घंटे में ब्लैक फंगस के मरीज का सफल ऑप्रेशन करके बीमारी के उपचार का रास्ता खोल दिया है। नागरिक अस्पताल के ईएनटी सर्जन डॉ. जयप्रकाश, डॉ. सुदीप मुंजाल, एनेस्थेसिया विशेषज्ञ डॉ. सुभाष चंद्र व माइक्रो बायोलॉजिस्ट डॉ. कमलजीत की टीम ने यह ऑपे्रशन किया। सिविल सर्जन डॉ. वीरेश भूषण के निर्देश पर यह प्रक्रिया शुरू की गई थी। गांव किरढ़ान निवासी 40 वर्षीय रघुबीर को ब्लैक फंगस के लक्षण दिखाई दिए थे। रघुबीर को पहले कोरोना हुआ था पर वह ठीक हो गया था। आंख के पास सूजन आनेक के बाद वह सद्भावना अस्पताल में जांच करवाने के लिए गया। वहां उसे ब्लैक फंगस के लक्षण बताए गए और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीज का ऑप्रेशन करने का निर्णय लिया गया। ऑप्रेशन के लिए डॉक्टरों की टीम बनाई गई।
फतेहाबाद में अब तक ब्लैक फंगस के तीन मामले सामने आ चुके हैं। एक मरीज का रोहतक के पीजीआई में उपचार चल रहा है और एक का सिरसा के अस्पताल में। एक मरीज का फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में ऑप्रेशन करके उपचार किया गया है।
मरीज रघुबीर का ऑप्रेशन करने वाले ईएनटी सर्जन डॉ. जयप्रकाश का कहना है कि मरीज की नाक के पास ब्लैक फंगस था जोकि आंख की तरफ बढ़ रहा था। इसी वजह से आंख में सूजन आ रही थी। लक्षण पता चलते ही मरीज का ऑप्रेशन कर दिया।