asd
Friday, November 22, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeDesh-Duniyaसुखजिंदर सिंह रंधावा का पंजाब का नया सीएम बनना तय, दो डिप्टी...

सुखजिंदर सिंह रंधावा का पंजाब का नया सीएम बनना तय, दो डिप्टी सीएम भी बनेंगे

पंजाब के नए सीएम के नाम का एलान आज हो जाएगा और संभवत: आज ही सीएम और दोनों डिप्टी सीएम अपने पद की शपथ भी ले लेंगे

चंडीगढ़, 19 सितंबर। पंजाब के नए मुख्यमंत्री का फैसला आज हो जाने की संभावना है। सुखजिंदर सिंह रंधावा का पंजाब के नया सीएम बनना लगभग तय हो गया है। बताया जाता है कि कांग्रेस विधायकों की बैठक में सुखजिंदर सिंह रंधावा के नाम पर सहमति हो गई और उनका नाम आलाकमान को भेज दिया गया है। वीडियो कांन्फ्रेंसिंग से भी सोनिया गांधी को विधायक दल के फैसले के बारे में बता दिया गया। वह आज ही शपथ ले सकते हैं। राहुल गांधी ने पूरे मामले में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक की। राहुल इसके बाद अपने आवास पर लौट आए हैं। ऐसे में थोड़ी देर में नए सीएम के नाम की घोषणा हो सकती है।
बताया जाता है कि जातीय समीकरण को साधने के लिए दो उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं। इसके लिए अरुणा चौधरी व भारत भूषण आशु के नाम चर्चा में हैं। सूत्रों के मुताबिक सुखजिंदर सिंह रंधावा ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। रंधावा के घर पर कांग्रेस विधायकों का तांता लगा हुआ है।
पंजाब कांग्रेस के महासचिव परगट सिंह ने विधायकों की बैठक के बाद कहा कि पंजाब के नए सीएम की घोषणा आज ही होगी। हाईकमान को विधायक दल के नए नेता का नाम भेज दिया गया है। हाईकमान इस पर फैसला करेगी। मैं हाईकमान नहीं हूं, ऐसे में मैं निर्णय नहीं ले सकता। यह हाईकमान का काम है।

अरुणा चौधरी और भारत भूषण आशु बनाए जा सकते हैं उपमुख्यमंत्री

सुखजिंदर सिंह रंधावा 2017 में तीसरी बार विधायक बने थे। वह कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में जेल एवं सहकारिता मंत्री थे। वह पंजाब के डेरा बाबा नानक से कांग्रेस विधायक रहे हैं। वह कभी कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेहद करीबी थे, लेकिन बाद में उनसे बगावत कर दी। नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद रंधावा ने तीन अन्य मंत्रियों तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, चरणजीत सिंह चन्नी और सुखबिंदर सिंह सरकारिया के साथ मिलकर कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावत का झंडा बुलुद कर दिया।
बताया जाता है कि रंधावा के सीएम बनने पर उपमुख्यमंत्री के रूप में दीनानगर की कांग्रेस विधायक अरुणा चौधरी और लुधियाना वेस्ट से कांग्रेस विधायक भारत भूषण आशु उपमुख्यमंत्री बनेंगे। दोनों कैप्टन अमरिंदर सिंह कैबिनेट में भी मंत्री थे।
विधायक दल की बैठक के बाद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा ही कैप्टन अमरिंदर सिंह उनके बुजुर्ग हैं और फैमली के हेड हैं। जो बहुत बोलता है वो काम नहीं करता है। रंधावा ने कहा कि वह कैप्टन के साथ 2002 से साथ रहे हैं और उम्मीद है आगे भी रहेंगे। दूसरी ओर, तृप्त राजिंदर बाजवा,परगट सिंह और मोहम्मद मुस्तफा रंधावा के घर पहुंचे।
कांग्रेस विधायक प्रीतम कोटभाई ने कहा कि विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने राज्य के अगले सीएम के लिए सुखजिंदर सिंह रंधावा के नाम को समर्थन किया और इसे आलाकमान को भेजा गया है। इससे पहले अंबिका सोनी के इन्कार के बाद मामला फिर उलझ गया था। इसके बाद पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत और पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने पार्टी विधायकों से फिर से रायशुमारी की। इसमें पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ का नाम सबसे आगे रहा। बताया जाता है कि विधायकों से जो फीडबैक लिया गया है उसमें करीब 40 विधायकों ने सुनील जाखड़ के पक्ष में सहमति दी। दूसरे नंबर पर सुखजिंदर रंधावा रहे। उनके लिए 20 विधायकों ने सहमति दी। तीसरे नंबर पर नवजोत सिंह सिद्धू रहे और करीब 12 विधायकों ने उनको नया सीएम बनाने का समर्थन किया।
इससे पहले अंबिका सोनी का नाम लगभग तय हो गया था, लेकिन उन्होंने इस पेशकश से इन्कार कर दिया। उन्होंने रविवार को कहा कि उन्होंने यह पद लेने से इन्कार कर दिया है। उन्होंने कहा था के मेरे विचार से किसी सिख को सीएम होना चाहिए। इससे पहले कांग्रेस विधायक दल के नए नेता व सीएम के लिए कल तक सुनील जाखड़ का नाम लगभग तय माना जा रहा था, लेकिन देर रात पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंबिका सोनी का नाम भी चर्चाओं में आ गया।
बाद में यह बात सामने आई कि अंबिका सोनी ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए आलाकमान से पंजाब सीएम पद के लिए इन्कार कर दिया है। अंबिका सोनी ने भी रविवार दोपहर पंजाब के सीएम पद को स्वीकार करने से इन्कार करने की बात कही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments