asd
Saturday, November 9, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeDesh-Duniyaअंधविश्वास: पांच दिन भूखी—प्यासी बेटी को खेत में बांधा, मौत

अंधविश्वास: पांच दिन भूखी—प्यासी बेटी को खेत में बांधा, मौत

अंधविश्वास के चलते दिल दहला देने वाला मामला

जन सरोकार ब्यूरो, सोमनाथ।

बेशक समाज में जागरुकता बढ़ रही है लेकिन फिर भी लोग अंधविश्वास से पीछे नहीं हट रहे हैं। गुजरात में अंधविश्वास के चलते दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां अपनी ही बेटी को पांच दिन तक खेत में भूखी—प्यासी अवस्था में पेड़ से बांधे जाने से मौत होने का समाचार है। पिता और ताऊ को शक था कि लड़की को भूत लगे हैं। ऐसे में लड़की को गन्ने के खेत में बांधकर पीटा और पांच दिन तक उसे भूखा रखा गया। बच्ची ने खेत में तड़फ—तड़फ कर जान दे दी। बच्ची के पिता व ताउ को तंत्र-मंत्र में भरोसा था। उनका मानना था कि तांत्रिक अनुष्ठान और मारपीट से भूत भाग जाएगा। घटना के बारे में लड़की की मां और नाना को पता चला तो उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई, तब यह मामला सामने आया। घटना गिर सोमनाथ जिले में तालाला के धावा गांव की है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक 14 वर्षीय धैर्या 9वीं क्लास की छात्रा थी और करीब एक साल से अपने ताऊ दिलीप अकबरी के घर पर धावा गांव में रह रही थी। ताऊ तंत्र में भरोसा करता है। उसने ही 1 अक्टूबर को सूरत में रहने वाले अपने भाई यानी धैर्या के पिता भावेश को फोन लगाकर बताया कि तुम्हारी बेटी को भूत लगे हैं। पिता सूरत से धावा पहुंच गया। इसके बाद दोनों ने आपसी सलाह से उसका भूत भगाने के लिए तंत्र का रास्ता चुना। 1 अक्टूबर को दिलीप और भावेश धैर्या को लेकर गांव के गन्ने के खेत में गए और उसे वहां बांध दिया। दो दिन बाद फिर दोनों भाई खेत में पहुंचे और धैर्या के साथ मारपीट की। इस पर धैर्या बेसुध हो गई। दोनों भाई उसे उसी हालत में छोड़कर घर आ गए। दो दिन बाद यानी 5 अक्टूबर को खेत में जाकर देखा तो बेटी उसी हालत में पड़ी थी। तब भी उन्होंने कुछ नहीं किया।

शव से बदबू आई
बताते हैं कि 7 अक्टूबर सुबह 11 बजे दोनों खेत में पहुंचे तो बेटी के शरीर से बदबू आ रही थी और कीड़े हो गए थे। तब उन्हें लगा कि बेटी की मौत हो गई है। दोनों ने उसी रात बेटी का शव वहीं खेत में जला दिया। अगले दिन सूरत में रह रही बच्ची की मां को बेटी की मौत के बारे में बताया।

मां ने यह खबर अपने पिता वालजी भाई डोबरिया को बताई। तब दोनों गांव पहुंचे और भावेश से पूछा कि अंतिम संस्कार के लिए हमारा इंतजार क्यों नहीं किया गया। शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ के बाद खेत से कुछ सामान और बेटी का जला शव बरामद किया गया है। जांच में पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments