हरियाणा के रोहतक के सेक्टर 2 स्थित भगवान परशुराम मंदिर में प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के दौरान सांसद अरविंद शर्मा और बादली विधायक कुलदीप वत्स के समर्थक भिड़ गए। जिसके चलते काफी देर तक हंगामे का माहौल बना रहा। इसके बाद सांसद डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि यह कोई राजनीतिक मंच नहीं था, लेकिन विरोधियों ने इस मंच पर राजनीतिक बात की और विवाद करके माहौल खराब किया।
सांसद अरविंद शर्मा ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने माहौल खराब करने के लिए भेजा था। उनके कहने अनुसार ही कार्यक्रम में विवाद खड़ा किया गया, जो पहले से ही तय था। इस तरह की हरकत शोभनीय नहीं हैं। उन्होंने कहा कि विवाद साजिश के तहत किया गया है।
वहीं, अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए सांसद ने कहा कि वे कभी भी गुंडागर्दी नहीं करते। वे सेवक हैं और जनता की सेवा के लिए ही काम करते हैं। उन्होंने कहा कि यहां केवल धार्मिक मंच पर शामिल होने के लिए आए थे, इसलिए कोई भी राजनीतिक बात नहीं की।