केंद्रीय मंत्रालय व बोर्ड को विशेष निर्देश दे सकता है सुप्रीम कोर्ट, परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं कई राज्य
दिल्ली, 31 जून। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं होंगी या नहीं होंगी इसको लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। माना जा रहा है कि परीक्षाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज केंद्रीय मंत्रालय व बोर्ड को परीक्षाओं को लेकर विशेष निर्देश भी दे सकती है। यहां बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के साथ बीते दिनों हुई बैठक में कई राज्य सरकरों ने परीक्षाओं के आयोजन को लेकर समर्थन किया था तथा कई राज्यों ने परीक्षाओं के दौरान बच्चों की स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की थी।
पीएम कार्यालय में भी हुई थी बैठक
यहां बता दें कि परीक्षाओं के आयोजन को लेकर राज्य सरकारों के अलावा पीएम कार्यालय में भी उच्चस्तरीय बैठक हो चुकी है। लेकिन परीक्षाओं आयोजन को लेकर अंतिम फैसला आज सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद ही लिया जाएगा। हाालांकि परीक्षाओं को लेकर बोर्ड सभी प्रकार की तैयारियां करने में जुटा हुआ है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पूरा दारोमदार
12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सभी की नजरें सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टीकी हुई हैं। क्योंकि, परीक्षाओं की तारीखों का पूरा दारमोदार सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर ही है। माना जा रहा है कि यदि कोर्ट परीक्षाएं करवाने का फैसला देता है तो बोर्ड 25 जुलाई के बाद ही परीक्षाएं करवाने का एलान कर सकता है।