सोनीपत : जिले में मंकीपाक्स का एक संदिग्ध मरीज शरीर पर लाल दाने होने शिकायत लेकर नागरिक अस्पताल में भर्ती हुआ। 32 वर्षीय पीड़ित एक नामचीन विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। वह मंगलवार को दोपहर दो बजे के करीब नागरिक अस्पताल में पहुंचे और पूरे शरीर पर लाल दाने होने की परेशानी बताई। डाक्टरों ने उन्हें तुरंत आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया। उनके खून, पेशाब और लाल दानों के सैंपल लेकर दिल्ली एम्स में भेजे, वहां से सैंपल पुणे जाएंगे। एक सप्ताह बाद रिपोर्ट आने पर मंकीपाक्स या दूसरी बीमारी की पुष्टि हो पाएगी। बुधवार दोपहर दो बजे के करीब मरीज को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया। डाक्टरों की टीम रोजाना फोन कर उनकी तबीयत के बारे में रिपोर्ट लेगी।
नागरिक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा. शैलेंद्र राणा ने बताया कि मंगलवार को दोपहर दो बजे के करीब 32 वर्षीय एक प्रोफेसर नागरिक अस्पताल पहुंचे। प्रोफेसर के शरीर पर लाल दाने थे। मंकीपाक्स के लक्षण मानकर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया। शाम तक संदिग्ध के खून के दो, यूरीन और शरीर पर मौजूद लाल दानों के एक-एक सैंपल लेकर दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भेजा गया। वहां से सैंपल पुणे की लैब में भेजे जाएंगे। बुधवार को मरीज की तबीयत स्थिर होने पर उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी पुष्टि हो पाएगी और उसके बाद ही इलाज की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।