asd
Thursday, November 28, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaबलात्कारी डेरा चीफ की पैरोल पर स्वाति मालीवाल के सीएम मनोहरलाल से...

बलात्कारी डेरा चीफ की पैरोल पर स्वाति मालीवाल के सीएम मनोहरलाल से 5 सवाल, बोली-जो सरकारी लोग सत्संग में गए उन पर क्या कार्रवाई होगी

दिल्ली महिला आयेाग की चेयरमैन ने एक दिन पहले भी ट्वीट कर पैरोल पर उठाए थे सवाल

जन सरोकार ब्यूरो

चंडीगढ़। बलात्कारी और हत्यारे डेरा चीफ गुरमीत को हरियाणा सरकार द्वारा पैरोल देने का मुद्दाा गर्माता जा रहा है। बीते दिन ट्वीट पर सरकार पर आरोप लगााने वाली दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने अब सीएम मनोहरलाल से ट्वीट के माध्यम से 5 सवाल पूछे हैं। स्वाति ने कहा कि पैरोल किसी भी व्यक्ति को अति अवश्यक कार्य के लिए दी जाती है, गुरमीत को ऐसा क्या जरूरी काम हो गया था जो उसे पैरोल देनी पड़ी। इतना ही नहीं स्वाति ने कहा कि जो सरकारी लोग उसकी सत्संग में जा रहे हैं उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी। स्वाति ने पूछा है कि राम रहीम को पैरोल काेर्ट ने दी है या सरकार ने, यदि कोर्ट ने दी है तो कौनसी कोर्ट ने। क्या सरकार ने गुरमीत को गुड कंडक्ट पर्सन माना है। मंत्री कहते हैं यह जेल विभाग का मामला है तो क्या गृह मंत्री ने झूठ बोला है।

मनोहर लाल ने नहीं दिया था कोई जवाब

स्वाति मालीवाल के ट्वीट से पहले सीएम ने परसों हरियाणा भवन में प्रैस वार्ता की थी जिसमें उनसे पैरोल बारे पूछा गया था तब सीएम ने यह कहते हुए सवाल टाल दिया था कि वे इस पर ज्यदा कुछ नहीं कहना चाहते, जब बाबा को पेश करना होग कर देंगे।

बोली-डेरा चीफ एक दुष्कर्मी और हत्यारा

बलात्कारी डेरा चीफ गुरमीत की पैरोल पर घमासान छिड़ गया है। दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने डेरा चीफ को पैरोल देने का विरोध करते हुए हरियाणा सरकार पर गंभीर आरो लगाए हैं। उन्होंने कहा कि डेरा चीफ एक दुष्कर्मी और हत्यारा है। फिर भी हरियाणा सरकार उसे जब मन करता है पैरोल दे देती है। इतना ही नहीं स्वाति मालीवाल ने यह भी कहा कि पैरोल पर आया हुआ बलात्कारी खुलेआम सत्संग करता है और उसके गाने रिलीज हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को तुरंत ऐसे व्यक्ति की पैरोल का रद्द करना चाहिए।
बोली- हरियाणा सरकार के नेता बजाते हैं तालियां
स्वाति मालीवाल ने अपने ट्वीट में कहा कि गुरमीत ने संगीन जुर्म किए हैं, फिर भी पैरोल पर आकर व सत्संग कर रहा है और हरियाणा सरकार के बड़े नेता उसकी सत्संग में शामिल भी हो रहे हैं और तालियां भी बजा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार बलात्कारी बाबा की भक्ति में लीन है।
कई नेता पहुंच चुके आर्शीवाद लेने
यहां बता दें कि पैरोल पर बाहर आया गुरमीत लगातार विभिन्न इलाकों में ऑनलाइन सत्संग कर रहा है। अब तक हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, करनाल निगम की चेयरपर्सन और हिसार मेयर की पत्नी बाबा से आर्शीवाद ले चुकी हैं। इतना नहीं हिमाचल और राजस्थान के भी कई नेता बाबा से आर्शीवाद लेने आए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments