परिवार शक्ति प्रदर्शन कर सोनाली की बहन के लिए मांगेगा टिकट
जन सरोकार | फतेहाबाद
भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की मौत के बाद आज उनका परिवार आदमपुर में शक्ति प्रदर्शन करेगा, इसे परिवार ने धन्यवादी सभा का नाम दिया है। इसके कार्यक्रम के माध्यम से परिवार आगामी 3 नवंबर को होने वाले आदमपुर उपचुनाव को लेकर ताल ठेकेगा। यहां बता दें कि परिवार पहले ही उपचुनाव लड़ने का एलान कर चुका है। हालांकि परिवार के सदस्यों का कहना है कि यदि भारतीय जनता पार्टी सोनाली की बहन रूकेश पूनिया को टिकट देगी तो ही परिवार आदमपुर उपचुनाव लड़ेगा।
पोस्टर में भाजपा के सभी बड़े नेताओं के फोटो
धन्यवादी सभा के जो पोस्टर आदमपुर में लगाए गए हैं उनमें पीएम माेदी से लेकर प्रदेश भाजपा के सभी बड़े नेताओं के फोटो लगाए गए हैं, पोस्टर में सोनाली का हवाला देते हुए लिखा गया है कि ‘मैं रहूं या ना रहूं लेकिन मेरे कार्यकर्ताओं की अनदेखी कभी नहीं होगी’।
बहन को मिली है राजनीतिक विरासत
विदित हो कि सोनाली फोगाट की मौत के बाद हुई महापंचायत में सोनाली की राजनीतिक विरासत उनकी बहन रूकेश पूनिया को दी गई थी। अब सोनाली के भाई व अन्य परिजनों का कहना है कि यदि भाजपा रूकेश को टिकट देगी तो परिवार चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।
आदमपुर में 7 से नामांकन, 3 को होगी वोटिंग
कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद इस्तीफा देने के चलते हो रहे आदमपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग आगामी 3 नवंबर को होगी। इसके लिए 7 अक्टूबर से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो होगी।