Saturday, April 12, 2025
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeUncategorizedदुकान नंबर 8 से खिंचेगी बीजेपी के खिच्ची की डोर!

दुकान नंबर 8 से खिंचेगी बीजेपी के खिच्ची की डोर!

फतेहाबाद नगर परिषद चेयरमैन पद के लिए बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे “बड़े सेठ” राजेंद्र खिच्ची के चुनाव की कमान खुद विधायक चौ.दुड़ाराम ने अपने हाथ में ली

Vote

आरके सेठी
फतेहाबाद। स्धानीय निकाय चुनाव में फतेहाबाद के चेयरमैन सीट पर चुनाव लड़ रहे राजेंद्र खिच्ची भले ही बीजेपी के सिंबल पर चुनावी मैदान में हैं, लेकिन उनके सिर पर फतेहाबाद के विधायक चौधरी दुड़ाराम का हाथ है। शुरुआती स्तिथियां राजेंद्र खिच्ची के पक्ष में न होते देख विधायक दुड़ाराम ने चेयरमैन प्रत्याशी राजेंद्र खींची के चुनाव की कमान खुद संभाल ली है। यानि, विधायक के अनाज मंडी स्थित प्रतिष्ठान दुकान नंबर 8 से ही राजेंद्र खिच्ची की डोर खिंचेगी।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करते हुए सिर्फ और सिर्फ विधायक की सिफारिश पर जुम्मा जुम्मा 4 दिन पहले बीजेपी में शामिल हुए राजेंद्र खिच्ची को बीजेपी की टिकट मिलना बेशक उन्हें अपनी जीत लग रहा हो लेकिन आने वाले दिनों में हालात इतनी तेजी से करवट लेने वाले हैं जिसका आभास खिच्ची को बिल्कुल नहीं है। लेकिन राजनीति के माहिर खिलाड़ी विधायक दुड़ाराम को हर स्थिति की मालूमात है जो चुनावी रण में उनके सामने आ सकती है। इसी के मद्देनजर विधायक ने चुनाव प्रचार शुरू होते ही चुनाव की कमान खुद संभाल कर यह साफ संकेत दे दिया है कि राजेंद्र खिच्ची को जिताने के लिए वह कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। वोटिंग से 12 दिन पहले ही खुद विधायक को सड़क पर उतरना पड़ गया है। खिच्ची के लिए उन्होंने अनाज मंडी में डोर-टू-डोर वोट मांगे और बताया गया है कि यह उनका यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा। चुनावी रण में खिच्ची के सामने जो मुश्किलें हैं, विधायक ने उन्हें कम करने की दिशा में अपने प्रयास बढ़ा दिए हैं। लेकिन धीरे-धीरे यह चुनाव खिच्ची व अन्य का नहीं रहेगा बल्कि विधायक व अन्य का बन जाएगा या यूं भी कह सकते हैं कि यह चुनाव विधायक बनाम अन्य बन ही चुका है। निश्चित तौर पर यह स्थिति खिच्ची के मुख्य प्रतिद्वंदीयों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी। ऐसा नहीं कि विधायक दुड़ाराम को इन चीजों का आभास नहीं है, किंतु आखिर वह करें भी तो क्या करें… जिसे टिकट दिला कर लाए हैं, उसे जिताने की मेहनत वह करें या ना करें लेकिन दिखानी तो जरूर पड़ेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments