-शहीद मदन लाल ढ़ीगंरा टाउन पार्क टोहाना व ताऊ देवीलाल टाउन पार्क जाखल में होगा योग दिवस समारोह का आयोजन
टोहाना/जाखल, 18 जून।
उपमंडलाधीस अनिल कुमार दून ने आमजन का आह्वान किया कि वे 21 जून को खंड स्तर पर स्थानीय हिसार रोड़ स्थित शहीद मदन लाल ढ़ीगंरा टाउन पार्क व ताऊ देवीलाल टाउन पार्क जाखल में मनाये जा रहे 8 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह मेेंं बढ़-चढकऱ हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि तन-मन को स्वस्थ रखने के लिए योग को जीवन का अभिन्न अंग बनायें।
एसडीएम अनिल कुमार दून ने कहा कि खंड स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसकी जोरदार तैयारियां चल रही हैं। आयुष विभाग के तत्वावधान में 20 जून को सुबह 7 से 8 बजे योगाभ्यास का आयोजन किया गया है। योग हमारी परंपरा व संस्कृति है। योग बेहद प्राचीन विद्या है, जिसकी आज के दौर में अत्यधिक आवश्यकता है। योग के सहारे हम दिमाग व शरीर को तंदुरुस्त रख सकते हैं। तनाव रहित रहने में भी योग मददगार है। एसडीएम ने आमजन से आह्वान किया कि अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिस्सा लें।
आयुष विभाग से डॉक्टर रितु भाटिया व बीडीपीओ जाखल महाबीर सिंह ने संयुक्त रूप से सभी सामाजिक, शैक्षणिक, धार्मिक तथा आध्यात्मिक संस्थाओं और गैर सरकारी स्वयंसेवी संगठनों का भी योग दिवस में हिस्सा लेने का आह्वान किया। उन्होंने आमजन, स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को भी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आह्वान किया।