पुलिस मौके पर पहुंच गई थी लेकिन ग्रामीण इतने गुस्से में थे कि पुलिस की मौजूदगी में भी हेड टीचर को जम कर सबक सिखाया
फतेहाबाद, 19 दिसंबर (जन सरोकार ब्यूरो)। फतेहाबाद जिले के जाखल क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में हैड टीचर को बच्चियों से छेड़छाड़ करने के आरोप में ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। हालांकि, पुलिस मौके पर पहुंच गई थी लेकिन ग्रामीण इतने गुस्से में थे कि पुलिस की मौजूदगी में भी हेड टीचर को जम कर सबक सिखाया। बच्चियों से अश£ील हरकतें करने के आरोप में हेड टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फतेहाबाद में एक पखवाड़े में ये दूसरा मामला है, जब अध्यापकों पर छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। करीब 15 दिन में राजकीय स्कूल में छात्राओं के साथ गलत हरकत का ये दूसरा मामला सामने आया है। इससे पहले फतेहाबाद के ही गांच चंद्रावल में संस्कृत अध्यापक ने छात्राओं को उनके मोबाइल फोन पर आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे। टीचर को शिक्षा विभाग बर्खास्त कर चुका है। ग्रामीण इस मामले में लगातार आंदोलन कर रहे हैं। रोड को भी कई बार जाम कर चुके हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जाखल क्षेत्र के एक मिडिल स्कूल के हैड टीचर पर बच्चियों से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के आरोप लगे हैं। छात्राओं के परिजन सोमवार को स्कूल में पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने स्कूल में हंगामा करने के बाद वहां दरी बिछाकर धरना शुरू कर दिया। मामले की गंभीरता देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस आरोपी हैड टीचर को अपने साथ ले जाने लगी। हैड टीचर के सामने आते ही ग्रामीण भडक़ गए। पुलिस हिरासत में जा रहे हैड टीचर पर लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस से खींचकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। फिर महिलाएं और पुरुषों ने उसको दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। पुलिस उसको बचाने ओर बीच -बचाव में लगी रही, लेकिन ग्रामीणों की भीड़ के सामने पुलिस उसे बचा नहीं सकी। हैड टीचर की पिटाई होती रही। किसी तरह बचा कर पुलिस उसे गांव से निकाल कर पुलिस थाने ले गई। बाद में पुलिस ने बच्चियों के परिजनों के बयान दर्ज किए। पुलिस की छानबीन जारी है।