asd
Wednesday, November 27, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeGoverment-Politicsग्रामीण क्षेत्र में नशे का बढ़ता प्रभाव समाज के लिए चिंताजनक

ग्रामीण क्षेत्र में नशे का बढ़ता प्रभाव समाज के लिए चिंताजनक

रूपेश चौधरीग्रामीण स्वयं आगे आकर पुलिस का करें सहयोग, गांव को बनाए नशामुक्त

फतेहाबाद, 14 जून। हरियाणा के ग्रामीण आंचल को पहले जहां दूध-दही के खाने के लिए जाना जाता था, वहीं अब ग्रामीण क्षेत्रों में युवा तेजी से नशे का शिकार हो रहे हैं। अगर हमें अपनी संस्कृति और सभ्यता को बचाना है तो युवाओं को नशे से दूर करना बेहद जरूरी है। यह बात रतिया के सिटी एसएचओ इंस्पेक्टर रूपेश चौधरी ने निषेध दिवस के उपलक्ष्य में शुरू किए गए अभियान के तहत गांव भरपूर के सरकारी स्कूल में आयोजित ग्रामीण सभा को संबोधित करते हुए कही। सभा में गांव के अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया और युवा वर्ग को नशे से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का भी वादा किया। इस अवसर पर जिला पुलिस की नशा मुक्ति टीम के सदस्य भी मौजूद रहे जिन्होंने विस्तार से युवाओं को नशे से बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। रूपेश चौधरी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए आज नशे के कारण घरेलू कलह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अगर सभी लोग मिलकर गांव से नशे को दूर करने की ठान लें तो यह कोई मुश्किल कार्य नहीं है। अगर गांवों में लोग स्वयं आगे आकर पुलिस के सहयोग से अपने गांव को नशामुक्त कर रहे हैं। उन्होंने भरपूर के ग्रामीणों से भी इस अभियान में भाग लेते हुए गांव को नशामुक्त करने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि नशा का कारोबार करने वालों की सूचना पुलिस विभाग के मोबाईल नंबर 88140-11755 पर दे। इस अवसर पर सरपंच धर्मपाल, पूर्व सरपंच दरिया सिंह, नम्बरदार बन्सी लाल. सरदार हरदीप सिह, दिवान चन्द, रघुबीर, किरण बाला सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments