पहले सिरसा में दुष्यंत से मिल ग्रामीणों ने सौंपा था मांग पत्र
फतेहाबाद।
नेशनल हाइवे 9 बाईपास पर हांसपुर कट पर फ्लाईओवर बनाने की मांग को लेकर दर्जनों गांवों और शहर की रतिया चुंगी क्षेत्र के लोगों का प्रतिनिधिमंडल हांसपुर-नागपुर बाईपास संघर्ष समिति के बैनर तले सिरसा में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिला और उन्हें हांसपुर कट पर फ्लाईओवर बनाने को लेकर मांग पत्र सौंपा। समिति सदस्यों ने फ्लाईओवर की मांग को लेकर करीब 40 ग्राम पंचायतों द्वारा पास किए गए प्रस्ताव की कॉपी की डिप्टी सीएम को सौंपी। इस मांग पत्र पर रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा, फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम व सांसद सुनीता दुग्गल द्वारा भी हस्ताक्षर किए गए हैं। उपमुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बातचीत को ध्यान से सुना और उनकी मांग को जायज बताते हुए इस दिशा में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इसके बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला स्वयं हांसपुर कट पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण कर यहां धरने पर बैठे लोगों से बातचीत की। धरने पर बैठे ग्रामीणों ने डिप्टी सीएम को बताया कि फतेहाबाद जिला मुख्यालय को पंजाब से जोडऩे का यही रास्ता है। प्रशासन द्वारा इस कट को बंद कर देने से दर्जनों गांवों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा वहीं यहां के दुकानदारों का भी कामकाज ठप्प हो जाएगा। प्रशासन के इस निर्णय से यहां हादसों में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कट को बंद करने की बजाय यहां फ्लाईओवर का निर्माण करवाने की मांग की। डिप्टी सीएम ने ग्रामीणों की इस मांग को जायज बताया और कहा कि वे यहां फ्लाईओवर की मांग को लेकर अधिकारियों से बातचीत करेंगे। तब तक उन्हें धरने पर बैठने की जरूरत नहीं है लेकिन ग्रामीणों व अन्य लोगों ने कहा कि जब तक लिखित में उन्हें फ्लाईओवर निर्माण का आश्वासन नहीं मिलता, वे धरने पर बैठे रहेंगे। इस अवसर पर समिति प्रधान भूप सिंह, तरसेम नरूला, सुरेश गढ़वाल ढाणी ठोबा, कुलदीप सिगड़ दौलतपुर, मोहित खिचड़ ढाणी ईसर, रणजीत, रामस्वरूप, औमप्रकाश रिवाड़, पतराम खिचड़ ढाणी ईशर, डॉ. देसराज अकांवाली सहित अनेक गांवों के लोग मौजूद रहे।