घायल सर्राफा कारोबारी को पीजीआई में उपचाराधीन करवाया गया है पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
रोहतक (जन सरोकार ब्यूरो)। कुछ दिन पहले रोहतक में कैश वैन से 2.62 करोड़ रुपये लूटने की वारदात के बाद एक और वारदात सामने आई है। गांव खिड़वाली के पास बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी से 5 लाख रुपए लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने कारोबारी को चाकू मारकर घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। घायल सर्राफा कारोबारी को उपचार के लिए पीजीआई भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में निमाई कोले निवासी वेस्ट बंगाल हाल निवासी अमृत कॉलोनी सुनारिया चौक ने बताया कि रेलवे रोड पर सर्राफा कारोबारी है। वह 2 दिन पहले गोहाना में संजय से रुपए लेने के लिए गया था। संजय ने उसे पांच लाख रुपए बैग में डाल कर दे दिए। शाम करीब साढ़े सात बजे वह रुपए लेकर बाइक पर रोहतक की तरफ चल दिया लेकिन रास्ते में बाइक पर दो बदमाश उसका पीछा करने लगे। गांव खिड़वाली के पास ड्रेन नंबर आठ पर उसे बदमाशों ने रोक लिया। बदमाशों के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। बदमाशोंं ने उससे रुपयों से भरा बैग मांगा, जब उसने बैग देने से इनकार किया तो उसके हाथ पर चाकू से वार कर बैग छीन लिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। इसके बाद उसने सदर थाना में आकर शिकायत दी है।