हरियाणा के पानीपत में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। यहां निर्माणाधीन कोठी में लकड़ी काट रहे युवक की गर्दन ग्राइंडर से कट गई। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर इत्तेफाकिया हादसा की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
बड़े भाई ने मना भी किया, नहीं माना
जानकारी के अनुसार, मृतक 19 वर्षीय सन्नी मूलरूप से गोंडा के बसंतपुर गांव का रहने वाला था। सेक्टर 13 में कोठी का ठेका उसके भाई रामस्नेह ने लिया था। वहीं पर सन्नी भी काम करता था। रामस्नेह ने बताया कि सन्नी दो भाई और चार बहनों में सबसे छोटा था।
दो महीने पहले ही गांव से पानीपत आया था और निर्माणाधीन कोठी में ही रहता था। गुरुवार को सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास सन्नी, मुकेश और आजाद चौखट लगा रहे थे। चौखट साइज में बड़ा होने की वजह से उसे काट रहे थे। सन्नी ग्राइंडर लेकर चौखट को काटने लगा।
रामस्नेह ने बताया कि उसने सन्नी को ग्राइंडर चलाने से मना किया, लेकिन तभी उसने ग्राइंडर चला दिया। इसी दौरान अचानक से ग्राइंडर का ब्लेड टूट कर उसके गले पर जा लगा। वह सन्नी को लेकर प्राइवेट अस्पताल भी गए, लेकिन वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। तीन साल पहले बीमारी की वजह से सन्नी के पिता की भी मौत हो चुकी है।