पिछले 26 सालों से तरस रहे हलके को विकास का लॉलीपॉप देकर बेटे की जीत पक्की करना चाह रहे कुलदीप से खफा हैं आदमपुर के मतदाता
जन सरोकार ब्यूरो।
आदमपुर।
1991 से लेकर 1996 तक चौधरी भजनलाल अंतिम बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने थे। तब आदमपुर में विकास की झड़ी लगी थी। इसके बाद पिछले 26 सालों से आदमपुर की उम्मीदें और आशाएं टूटती आई हैं। “इस बार जीते तो सीएम बनेंगे, अपनी पार्टी यानि हजका का बहुमत आएगा, भाजपा गठबंधन कुलदीप को सीएम बनाएगा, कांग्रेस पार्टी प्रदेशाध्यक्ष बनाएगी”… ये सब उम्मीदें पिछले 26 सालों में टूटने के बाद आदमपुर की जनता अब कुलदीप बिश्नोई को सबक सिखाने के लिए बेकरार दिखाई दे रही है।
आदमपुर के विभिन्न गांवों में यदि लोगों के मूड की बात करें तो लोग विकास नहीं होने के कारण काफी निराश और नाराज दिखाई दे रहे हैं और आदमपुर की इस बदहाली का जिम्मेदार कुलदीप बिश्नोई को मान रहे हैं। जिस प्रकार से वोटर कुलदीप बिश्नोई के बारे में मुखर होकर बोल रहे हैं और उन्हें बदहाली का जिम्मेदार बता रहे हैं, उससे साफ है इस बार जनता अपनी उम्मीदें तोड़ने का बदला लेने का सख्त मन बना चुकी है। अब देखना है कि वीरवार को यह गुस्सा वोटों के रूप में कितना तबदील होता है। ऐसे में तब जब आज की रात यानि कयामत की रात अभी बाकी है।