-खेलो इंडिया प्रतियोगिता के परिणाम से यह स्पष्ट है कि जिला में खेल प्रतिभाएं उभर रही है
फतेहाबाद, 16 जून।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जिला की खिलाडिय़ों ने मेडल जीतकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान कायम की है। बनगांव की तीन महिला खिलाडिय़ों ने जैवलिन और हाईजम्प में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी वीरवार को उपायुक्त प्रदीप कुमार से मिलें। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी और प्रसन्नता जाहिर कि इन खिलाडिय़ों ने जिला का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया प्रतियोगिता के परिणाम से यह स्पष्ट है कि जिला में खेल प्रतिभाएं उभर रही है। प्रशासन और सरकार भी खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित कर रही है। उपायुक्त ने सभी विजेता खिलाडिय़ों की सराहना की और कहा कि वे इस जीत के सिलसिले को कायम रखें और अंतरराष्ट्रीय फलक पर देश का गौरव बढ़ाए।
पंचकूला में आयोजित हुए खेलो इंडिया यूथ प्रतियोगिता में बनगांव की दीपिका ने जैवलिन में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। इससे पहले भी दीपिका ने गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सिल्वर मेडल प्राप्त किया था। जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में भी दीपिका गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी है। आरोही मॉडल स्कूल बनगांव में पढ़ रही दीपिका का जिला वासियों ने स्वागत और बधाई प्रेषित की है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हाई जम्प में बनगांव की रेखा ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। रेखा लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में पढ़ रही है। रेखा ने अनेक प्रतियोगिताओं में दस गोल्ड सहित सिल्वर मेडल भी प्राप्त किए है। गांव बनगांव की ज्योति ने खेलो इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स में जैवलिन खेलकूद में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। एमएम कॉलेज में पढ़ रही ज्योति ने इससे पहले जूनियर जैवलिन प्रतियोगिता में गोल्ड व दो बार खेलो इंडिया यूथ में दो बार गोल्ड प्राप्त कर चुकी है। साई की तरफ से ज्योति को प्रति माह दस हजार रुपये स्कॉलरशिप भी दी जा रही है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग, डाइट प्राचार्य संगीता बिश्नोई, डीपीई हनुमान सिंह सहित गांव बनगांव के गणमान्य के व्यक्ति भी मौजूद रहे।