नाबालिगा की मां की शिकायत पर गांव के ही युवक मनोज व उसके पिता बंसीलाल के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
फतेहाबाद। गांव के मनचले युवक से परेशान हो कर गांव किरढाण निवासी 12वीं क्लास की एक छात्रा ने आखिरकार कीटनाशक पी कर अपनी जान दे दी। हैरत की बात यह है कि जो युवक छात्रा को परेशान कर रहा था, उसका पिता भी उस युवक की हिमायत में था। आरोप है कि दोनों बाप-बेटे ने छात्रा के घर में जा कर उसे धमकाया भी था। फिलहाल, इस संदर्भ में भट्टूकलां थाना पुलिस ने आरोपी युवक और उसके पिता के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भट्टूकलां पुलिस को दी शिकायत में छात्रा की मां ने आरोप लगाया कि गांव का ही युवक मनोज उसकी बेटी को फोन पर बात करने को लेकर बार-बार तंग करता था। उसकी बेटी बारहवीं कक्षा की छात्रा थी। जब वह गांव में किसी काम के लिए या स्कूल के लिए निकलती थी तो मनोज अक्सर उसे परेशान करता था और धमकी देता रहता था कि अगर उसने उससे से बात नहीं की तो वह छात्रा का नाम लिखकर सुसाइड कर लेगा। इसी को लेकर उसकी बेटी बहुत परेशान रहने लगी और एक दिन उसे सारी बात बताई। उसने अपनी बेटी के मामा को घर बुलाया और लड़की को काफी समझाया लेकिन काफी समझाने के बाद भी वह घबराई रहती थी। इसी के चलते उसने घर में रखा कीटनाशक पी लिया और उसकी मौत हो गई। लड़की की मां ने बताया कि मनोज और उसका बाप बंसीलाल दोनों उनके घर आए और उन्हें धमकियां देने लगे। दोनों बाप बेटे द्वारा दी गई धमकी के बाद उसकी लड़की ने जहर पीकर आत्महत्या की है। पुलिस ने लड़की की मां की शिकायत पर गांव के ही युवक मनोज व उसके पिता बंसीलाल के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।