asd
Sunday, November 24, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaटोहाना के ब्लड बैंक में गड़बड़ ही गड़बड़, न कागज पूरे न...

टोहाना के ब्लड बैंक में गड़बड़ ही गड़बड़, न कागज पूरे न जांच पूरी, निरीक्षण के बाद सील

मानव सेवा संगम ब्लड बैंक में तीस तरह गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, नियमों की अनदेखी कर किया जा रहा था रक्त एकत्रित

टोहाना, 17 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): टोहाना के मानव सेवा संगम ब्लड बैंक में नियमों को ताक पर रखकर शिविर लगाकर रक्त एकत्रित करने, मैडीकल ऑफिसर की गैरहाजिरी में रक्त देने सहित कुल 30 नियमों की उल्लंघना पाई गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से मंगलवार को की गई छापेमारी कार्रवाई में ब्लड बैंक में ये सारी अनियमितताएं मिलने के बाद ब्लड बैंक को सील कर दिया गया है। इस निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि ब्लड लेने से पहले न तो जांच की गई और न ही किसी तरह की कानूनी औपचारिकताओं को पूरा किया गया। अभी 15 अगस्त को ही ब्लड बैंक की ओर से गांव जमालपुर और ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाए गए। इन शिविरों में क्रमश 81 और 11 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर लगाने की अनुमति नहीं ली गई। शिविर में मैडीकल ऑफिसर भी मौजूद नहीं थे। इसके अलावा रक्तदाताओं का वजन, हिमोगलोबिन, रक्तचाप, प्लस रेट को भी नहीं जांचा गया। दरअसल मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अस्टिैंट स्टेट ड्रंग कंट्रोलर परजिंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने टोहाना के मानव सेवा संगम ब्लड बैंक में औचक निरीक्षण किया। टीम में फतेहाबाद के ड्रग कंट्रोल ऑफिसर दिनेश राणा व विभाग के संदीप कुमार शामिल थे। इस दौरान जांच में कई तरह के नियमों की अनदेखी सामने आई। जांच में सामने आया कि टोहाना निवासी हरपिंद्र सिंह पुत्र जसवीर सिंह 16 अगस्त को ब्लड बैंक में रक्त देकर गया। जांच में सामने आया कि उसे बिना मैडीकल ऑफिसर की जांच के फिट बताया गया और उससे एक यूनिट रक्त ले लिया गया। इस दौरान इस ब्लड बैंक की ओर से टोहाना के ही गांव जमालपुर और ब्लड बैंक के अंदर रक्तदान शिविर लगाए गए। इन दोनों स्थानों से क्रमश: 86 और 11 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। दोनों ही शिविरों में मैडीकल ऑफिसर गैरहाजिर रहा। इतना ही नहीं रक्तदान शिविर लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग से कोई अनुमति भी नहीं ली गई। गौरतलब है कि रक्त निकालने से पहले रक्तदाता का हिमोगलोबिन, वजन, रक्तचाप, तापमान और प्लस रेट इत्यादि के अलावा मैडीकल हिस्ट्री अंकित करना कानूनी जरूरी होता है। बिना चिकित्सीय जांच के रक्त दान होने से गलत रक्त एकत्रित होने का अंदेशा रहता है और इससे रक्तदाता और रक्त ग्रहण करने दोनों के लिए खतरा हो सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments