हरियाणा के मेवात जिले के तावडू में डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या मामले की सरकार ने न्यायिक जांच करवाने का फैसला लिया है। प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके यह जानकारी दी।
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार ने क्षेत्र में हो रही अवैध माइनिंग और अन्य गतिविधियों की भी न्यायिक जांच कराने का फैसला लिया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
डीएसपी ने नहीं दी थी सूचना
डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई अपने रीडर, गनमैन और सिपाही के साथ पहाड़ी पर औचक निरीक्षण करने पहुंच गए थे। इसकी सूचना डीएसपी ने थाने में भी नहीं दी थी। इस हत्याकांड के बाद सरकार ने खनन विभाग को 18 पुलिस कर्मचारी दिए हैं और जल्द ही 60 और कर्मचारी मिलेंगे।
बता दें कि मंगलवार को डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई अवैध खनन को रोकने के लिए अपने गनमैन, ड्राइवर और रीडर के साथ पंचगांव क्षेत्र में पहुंचे। अवैध खनन कर रहे माफिया ने डंपर से कुचलकर उनकी हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद पूरे प्रदेश में माहौल गर्मा गया।
राजस्थान के भरतपुर से पकड़ा मुख्यारोपी
पुलिस ने DSP को मारने वाले मुख्य आरोपी डंपर चालक शब्बीर उर्फ मित्तर को राजस्थान के गांव गनघोरा थाना पहाड़ी जिला भरतपुर से गिरफ्तार किया था। नूंह जिले के पंचगांव निवासी शब्बीर उर्फ मित्तर की गिरफ्तारी गांव गनघोरा थाना पहाड़ी जिला भरतपुर राजस्थान से हुई है। डीएसपी की हत्या के कुछ घंटे बाद ही उसने भरतपुर में जाकर शरण ले ली। इसी मामले में आरोपी क्लीनर इकरार 5 दिन के रिमांड पर है।