-उपायुक्त ने सभी विभागों को दिए शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश

फतेहाबाद, 9 जून।
अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के सफल आयोजन हेतू वीरवार को जिला व उपमंडल स्तर पर तृतीय स्तर के तीन दिवसीय योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविरों का शुभारम्भ किया गया। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों तथा कर्मचारियों को इन प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि आठवें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान घोषित किया है। इस बार का थीम हैं ‘मानवता के लिए योग’ है। जिस प्रकार पूरे विश्व में कोविड-19 के दौर में योग के माध्यम से मानवता की सेवा हुई उसी पर आधारित इस बार के ध्येय वाक्य की रचना की गई है।
जिला स्तर पर फतेहाबाद में स्थानीय मनोहर मैमोरियल पीजी कॉलेज, टोहाना में राजकीय सीनियर सैकैन्डरी स्कूल तथा रतिया में राजकीय मॉडल सीनियर सैकैन्डरी स्कूल के प्रांगण में इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। कार्यक्रम के पहले दिन आयुष विभाग व बड़ी संख्या में अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शिरकत की। योग साधकों के साथ-साथ जागरुक जनता ने भी बड़ी संख्या में प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। जिला में टोहाना, रतिया व फतेहाबाद में ये प्रशिक्षिण शिविर आयुष विभाग, पतंजलि योगपीठ तथा अन्य संस्थाओं के योग प्रशिक्षकों के सहयोग से आयोजित किए गए हैं।