2024 का सेमीफाइनल माने जा रहे इस उपचुनाव में अगले चार दिन में प्रचार करने आएंगे तीन राज्यों के मुख्यमंत्री, आज से घंटों में बदलेंगे समीकरण
जन सरोकार ब्यूरो।
आदमपुर।
घोषित होने से पहले भजनलाल परिवार के लिए आसान माने जा रहे आदमपुर उपचुनाव में तेजी से समीकरण बदलने से अब मुकाबला रोमांचक होता जा रहा है। लगतार बदलते समीकरणों से लग रहा है कि इस बार आदमपुर के इस उपचुनाव में जबरदस्त घमासान होने वाला है। उप चुनाव में प्रचार के लिए 100 घंटे से कम समय बचा है। ऐसे में आज से चुनाव प्रचार में बूम आना शुरू हो जाएगा तथा अगले चार दिन में हरियाणा सहित तीन राज्यों के मुख्यमंत्री आदमपुर में अपने प्रत्याशियों को जीताने के लिए जोर लगाएंगे।
31 अक्टूबर को जहां आदमपुर में आप प्रत्याशी सतेंद्र सिंह के लिए प्रचार करने दिल्ली और पंजाब के सीएम रैली करेंगे वहीं एक नवंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल बड़ी रैली करेंगे। इसके अलावा, आज से ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आदमपुर में ही डेरा डाल लिया है तथा लगातार विभिन्न गांवों में जाकर अपने प्रत्याशी जयप्रकाश के लिए प्रचार कर रहे हैं। वहीं, इनेलो की तरफ से अभय चौटाला और ओपी चौटाला लगातार विभिन्न गांवों में दौरे कर अपनी पार्टी के प्रत्यााशी कुरडाराम के लिए वोट मांग रहे हैं।
कल पहली बार वर्चुवल माध्यम से हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की चुनाव प्रचार में एंट्री होगी तथा सीएम आदमपुर के युवाओं से ऑनलाइन संवाद करेंगेे। इसके अलावा सभी पार्टियों के स्टार प्रचार भी आज से लगातार विभिन्न गांवों में प्रचार करेंगे। बता दें कि आदमपुर के इस उपचुनाव में एक तरफ जहां विपक्षी पार्टियां सालों पुराना भजनलाल का गढ़ तोड़ने के लिए और आदमपुर के विकास के लिए वोट मांग रही हैं वहीं कुलदीप बिश्नोई अपने बेटे भव्य बिश्नोई को जितवाने के लिए अगले 2 साल में आदमपुर में चौधरी भजनलाल वाला युग लाने की बात कह रहे हैं तथा विकास के लिए मंजूर करवाई हुई अपनी ग्रांट बार-बार लोगों को गिनवाने में लगे हुए हैं। चुनाव के समीकरण अब घंटों के हिसाब से बदल रहे हैं, ऐसे में देखना होगा कि कौन सी पार्टी आदमपुर के मतदाताओं को कितना अपनी और आकर्षित कर पाती है और आकर्षित हुए ऐसे मतदाता वोट में कितना तब्दील होंगे, यह 6 नवंबर को आने वाले नतीजे बताएंगे।