गुरुग्राम, 29 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): बादली से कांग्रेस के विधायक कुलदीप वत्स को काल कर हर महीने एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। फोन इंटरनैशनल नंबर से आया। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इससे पहले भी कई बार उन्हें और उनके भाई को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। वहीं, बादली से कांग्रेस विधायक डा. कुलदीप वत्स को जान से मारने की धमकी देने के साथ हर महीने एक लाख रुपये रंगदारी मांगने के दो आरोपितों को क्राइम ब्रांच की टीम ने झज्जर जिले के गांव सिलाना से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान गांव सिलाना निवासी मंजीत और विक्रम के रूप में की गई है। पटौदी के साथ ही डीएलएफ फेज-दो इलाके में भी विधायक डा. कुलदीप वत्स का आवास है। 25 अगस्त की शाम लगभग चार बजे वह दिल्ली से डीएलएफ फेज-दो स्थित अपने आवास पर पहुंचे थे। उसी समय इंटरनेशनल नंबर से उनके मोबाइल पर काल आई थी। लगभग 40 सेकंड तक उनकी बात हुई। विधायक ने आवाज से समझने का प्रयास किया कि धमकी देने वाला कहां का रहने वाला है। उन्हें महसूस हुआ कि भले ही इंटरनेशनल नंबर का इस्तेमाल धमकी देने के लिए किया गया है, लेकिन धमकी देने वाला लोकल ही है।
विधायक वत्स को धमकी, मांगी रंगदारी, क्राइम ब्रांच ने आरोपी पकड़े
By jan sarokar
| Last Update :
0
33
RELATED ARTICLES