जींद, 20 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): एक महिला की ओर से दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देने के बाद एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। फिलहाल युवक अस्पताल में एडमिट है। पुलिस ने युवक के बयान पर महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। युवक प्लम्बर का काम करता है। महिला ने सोशल मीडिया पर प्लंबर के साथ दोस्ती की। बाद में उससे पांच लाख रुपए मांगे। प्लंबर ने किसी तरह से पचास हजार रुपए उसे दे भी दिए। पूरे पैसे न देने पर महिला ने प्लंबर को दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दी। ऐसे में प्लंबर ने परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे उचाना के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है। जींद जिला के गांव उझाना निवासी दीपक ने गढ़ी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले उसकी सोशल मीडिया पर एक महिला गीता से जान पहचान हुई थी। इसके बाद उनका सोशल मीडिया पर बातों का सिलसिला शुरू हुआ। दीपक के अनुसार महिला ने उससे 50 हजार उधार मांगे और उसने हिसार जाकर रुपए महिला को दे दिए। इसके बाद महिला ने उससे 5 लाख की डिमांड की। आरोप है कि जब दीपक ने रुपए देने से मना किया तो महिला ने उसे रेप के मामले में फंसने की धमकी दी। इस बात डर से दीपक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। पुलिस ने दीपक की शिकायत पर गीता चौहान नामक युवती के खिलाफ ब्लैक मेल करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
रेप के मामले में फंसाने की धमकी, प्लंबर ने निगला जहरीला पदार्थ
By jan sarokar
| Last Update :
0
20
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES