-छात्र की दोस्त ने रची साजिश, मांगे थे एक करोड़, 50 लाख देने हुए थे तय
जींद, 19 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): जींद में एमबीबीएस के छात्र को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग और धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को लारैंस गैंग से जुड़ा हुआ बता रहे हैं। आरोपियों ने छात्र से एक करोड़ रुपए मांगे। इसके बाद पचास लाख रुपए में सौदा हुआ और दस लाख रुपए कैश लेते हुए पुलिस ने शिकायत के आधार पर पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
जींद सिटी के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा राजस्थान एमबीबीएस कर रहा है। आरोप है कि उसके बेटे की दोस्त महक नाम की एक युवती ने उसे रेप के मामले में फंसाने की धमकी दी। आरोप है कि महक की मां अनुप्रिया ने छात्र से 1 करोड़ रुपए मांगे। इस मामले में उसे हिसार में बुलाया गया। हिसार में 50 लाख रुपए में सौदा तय हो गया। अनुप्रिया ने 20 लाख रुपए देने की बात की। इस बात की शिकायत छात्र ने अपने परिजनों को दी। शिकायत प्रशासन और पुलिस में दी गई। पुलिस ने छापेमार दल गठन किया और तहसीलदार अजय सैनी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर साथ लिया। अनुप्रिया ने शिकायतकर्ता को रुपए देने के लिए गांव गुलकनी के निकट एक ढाबे पर बुलाया। जैसे ही शिकायतकर्ता ने रुपए अनुप्रिया को दिए तो पुलिस टीम ने गाड़ी में बैठे 3 लोगों को काबू कर लिया। पुलिस ने इस मामले में जींद की शांति नगर निवासी अनुप्रिया, गांव भोडिया बिश्नोई हिसार के निवासी शेरसिंह और गांव बड़ोपल निवासी कुलदीप को गिरफ्तार किया है। शहर थाना के जांच अधिकारी सतीश ने बताया कि 10 लाख रुपए की राशि लेते 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अनुप्रिया, महक, गगन, प्रथम, सृष्टि, भगमती, शेर सिंह, कुलदीप के खिलाफ ब्लैकमेल करने, राशि लेने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।