वारदात में शामिल कबीर बस्ती फतेहाबाद के दो युवक तरुण व मुकेश उर्फ भोला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फतेहाबाद, 03 जून। अनाज मण्डी के नजदीक एक किसान से नकदी छीनने के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फतेहाबाद बस अड्डा पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई महेन्द्र सिहं ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए एक युवक को वारदात के दिन ही गिरफ्तार कर उससे नगदी बरामद कर ली थी। जबकि वारदात में शामिल कबीर बस्ती फतेहाबाद के दो युवक तरुण व मुकेश उर्फ भोला को कल पुलिस ने फतेहाबाद से गिरफ्तार किया है। दोनों आपोरियों से पुलिस ने छीनी गई नगदी बरामद कर आज कोर्ट नें पेश किया जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा। एसआई महेन्द्र सिहं ने छीना झपटी मामले में पहले भी त्वरित कार्यवाही कर ठाकर बस्ती में एक महिला से पॉलीथीन बैग छीनने के मामले में एक नाबालिग को काबू कर उसके कब्जे से छीना गया पर्स, 5 हजार रुपये की नगदी बरामद की थी।