सोनीपत/रोहतक, 1 अगस्त: हरियाणा के सोनीपत और रोहतक में हुए अलग-अलग सडक़ हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई। सोनीपत के गांव उमेदगढ़ के पास देर रात संतुलन बिगडऩे से एक बाइक सडक़ किनारे के पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार मां-बेटा घायल होकर साथ लगते धान के खेत में जा गिरे और वहीं पर उनकी मौत हो गई। सोमवार सुबह राहगीरों ने शव खेत में पड़े देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी के अनुसार गांव देवडू निवासी सूरज व उनकी मां संतोष गांव पबनेरा में अपने रिश्तेदार रमेश के पास तीज के अवसर पर उनसे मिलने के लिए गए थे। जब वह देर रात अपने गांव देवडू वापस लौट रहे थे, तो उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया। इससे उनकी बाइक सडक़ के साथ खड़े पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि सूरज व उसकी मां संतोष बाइक सहित पानी से भरे धान के खेत में जा गिरे। रात का समय होने के कारण किसी ने उन्हें नहीं देखा। सोमवार की सुबह राहगीरों को दोनों के शव खेत में पेड़ मिले । पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया।
रोहतक में हादसा, पिता की मौत, बेटा घायल
वहीं, रोहतक की शास्त्री नगर से इंद्रा कालोनी में लौट रहे पिता-पुत्र की बाइक को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल पिता की मौत हो गई, जबकि बेटे का उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, भाली आनंदपुर गांव के पास भी हादसे में भाई-बहन घायल हो गए। इंद्रा कालोनी का रहने वाला अमन अपने पिता रामु के साथ बाइक पर शास्त्री नगर स्थित अपने मामा के घर गया था। वहां पर दोनों वापस लौट रहे थे। इसी दौरान गली से तेज रफ्तार बाइक सवार आया, जिसने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों पिता-पुत्र सडक़ पर गिरकर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। रामु का सिर सडक़ पर लगकर फट गया था, जिस कारण उससे अधिक खून बह गया और उपचार के दौरान रामु ने दम तोड़ दिया।
2 सडक़ हादसों में तीन की मौत
RELATED ARTICLES