कुल्लू। कुल्लू जिले में स्थित पर्यटन नगरी मणिकर्ण के शांगना पुल के पास पुलिस ने हरियाणा के तीन युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पकड़े गये युवकों में कार चालक 24 वर्षीय संदीप पुत्र चोवा सिंह निवासी थाना व तहसील नारनोंद जिला हिसार हरियाणा, 23 वर्षीय प्रवीण कुमार पुत्र सुरेश कुमार तहसील थाना नारनोंद जिला हिसार हरियाणा, 19 वर्षीय राहूल पुत्र कृष्ण कुमार निवासी थाना व तहसील नारनोंद जिला हिसार हरियाणा शामिल हंै। तीनों शनिवार देर रात हरियाणा नम्बर के एक वाहन से सफर कर रहे थे। जब पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास चरस बरामद की गई। मामले में कुल्लू के पुलिस कप्तान गौरव सिंह ने बताया कि मणिकर्ण चौकी की पुलिस टीम शांगना पुल के पास गश्त पर थी। इसी दौरान करशैणी की तरफ से एक अल्टो कार हरियाणा नम्बर आई। पुलिस ने पहले कोविड-19 की गाइडलाइन के चलते कर्फ़्यू के दौरान वाहन लेकर सड़क पर चलने का कारण पूछा। उनके पास कोई तर्कसंगत कारण नहीं था, ऐसे में शक के आधार पर जब वाहन के भीतर तलाशी ली गई तो एक किलो 939 ग्राम चरस बरामद की गई है। इसके बाद पुलिस ने चरस के साथ हरियाणा के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोरोना कर्फ़्यू के दौरान कुल्लू में हरियाणा के तीन युवक चरस के साथ गिरफ्तार
By Jan Sarokar
| Last Update :
0
80
RELATED ARTICLES