-जाखड़ में गैस एजैंसी के कारिंदों से हुई लूट की घटना
फतेहाबाद, 23 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): फतेहाबाद के जाखड़ इलाके से तीन बाइक सवार एक गैस एजैंसी के दो कर्मचारियों से अढ़ाई लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। बाइक सवारों ने कर्मचारियों की आंखों में मिर्ची झोंकी, टिफिन से हमला किया और लूट की वारदात को अंजाम दिया। गैस एजैंसी के संचालक के साथ करीब डेढ़ साल पहले भी डेढ़ लाख रुपए की इसी तरह की लूट की घटना हो चुकी है। घटना सोमवार देर रात की है। गैस एजैंसी के कर्मचारी रोजाना की तरह इक_े हुए कैश को एजैंसी संचालक को घर देने के लिए जाखल मंडी में जा रहे थे। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंची।
गैस एजैंसी के कर्मचारियों सेवक और बिल्लू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह इंडेन गैस एजैंसी में काम करते हैं। इस एजैंसी के संचालक आशीष बंसली हैं। कर्मचारियों के अनुसार वे हर रोज कैश देने के लिए संचालक आशीष के घर पर जाते हैं। सोमवार रात को भी बाइक पर सवार होकर जाखल मंडी स्थित आशीष बंसल के घर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अचानक एक बाइक पर सवार तीन युवक आए और उनकी आंखों में मिर्ची झोंक दी। इतना ही नहीं आरोपितों ने दोनों कर्मचारियों के सिर पर टिफिन से वार भी किया । पीडि़त कर्मचारियों ने बताया है कि आरपी युवकों ने उनके हाथ से पैसे वाला थैला छीन लिया और पंजाब की ओर फरार हो गए । पुलिस की ओर से की गई शुरूआती जांच में यह भी सामने आया है कि इसी गोदाम मालिक के साथ लगभग एक डेढ़ साल पहले भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया गया था और उस वक्त भी बाइक सवार बदमाशों ने गैस एजेंसी मालिक आशीष बंसल से ढाई लाख रुपए की लूट कर ली थी।