asd
Sunday, November 24, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaनशे व किसी भी प्रकार की बुराई से दूर रहने के लिए...

नशे व किसी भी प्रकार की बुराई से दूर रहने के लिए युवा पीढ़ी ‘नो’ कहने की आदत डालें : श्रीकांत जाधव

हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा प्रयास संस्था के सहयोग से आयोजित किया गया नशा मुक्ति पर कार्यक्रम

जन सरोकार | फतेहाबाद
हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने युवा पीढ़ी से आह्वान करते हुए कहा कि बाहरी ताकतें भारत देश की युवा पीढ़ी को नशे के माध्यम से बर्बाद करने पर तुली हुई हैं। हमें नशे का डटकर विरोध करना है। नशा मुक्ति के लिए मिलकर प्रयास करने होंगे, जिसके लिए हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा हेल्पलाइन नंबर 9050891508 जारी किया हुआ है। कोई भी व्यक्ति नशे की तस्करी या नशे से मुक्ति के लिए इस टोल फ्री नंबर पर फोन कर सकता है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए एक एक्शन प्लान तैयार किया गया है, जिसमें ‘धाकड़’ कार्यक्रम के माध्यम से युवा पीढ़ी को नशे से निजात दिलाई जाएगी।
एडीजीपी जाधव वीरवार को सिरसा रोड स्थित स्थानीय सेतिया मैरिज पैलेस में हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा प्रयास संस्था के सहयोग से नशा मुक्ति पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम को श्री जाधव की धर्मपत्नी डॉ. कविता जाधव तथा उपायुक्त जगदीश शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान जाधव कार्यक्रम में मौजूद युवा पीढ़ी से उनके पास जाकर रूबरू हुए और नशा मुक्ति व जीवन को संवारने से संबंधित कई सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि इंसान सबसे बड़ी दौलत उसका स्वास्थ्य और समय होता है। नशे की वजह से दोनों ही बर्बाद हो जाते हैं, जो फिर हाथ नहीं आते। उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने स्वास्थ्य के लिए नशे से दूर रहें। जीवन में कोई न कोई अच्छा सिद्धांत अपनाए और अपने माता-पिता का सिर हमेशा गर्व से ऊंचा रखे। जाधव ने कहा कि नशे की समस्या पूरे देश को घेर रही हैं, जिसमें देशभर के 290 जिले चिन्ह्ति किए गए हैं।
नशा मुक्ति के लिए तैयार किया है एक्शन प्लान
कार्यक्रम के दौरान एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने बताया कि प्रदेश में नशे की रोकथाम के लिए हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक एक्शन प्लान तैयार किया है। राज्य स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। इसी प्रकार से इस एक्शन प्लान में जिला स्तर, उपमंडल स्तर, गांव स्तर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व वार्ड स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि गांव स्तर पर कमेटियां अपने आसपास के परिवेश में नशीले पदार्थों की तस्करी व नशा मुक्ति पर काम करेंगी। ये सभी कमेटियां आपसी तालमेल बनाए रखेंगी।
धाकड़’ में होगी युवाओं की अह्म भूमिका
जाधव ने बताया कि एक्शन प्लान में एक ‘धाकड़’ कार्यक्रम भी शामिल है, जिसमें विशेषकर विद्यार्थियों की भूमिका होगी। ‘धाकड़’ शब्द का चयन स्वयं मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने किया है। पांच-पांच विद्यार्थी एक कड़ी के रूप में जुडक़र टीम का काम करेंगी। ये विद्यार्थी एक-दूसरे साथी की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे और नशे की गिरफ्त में आने वाले विद्यार्थी के बारे में क्लास इंचार्ज को सूचना देंगे और क्लास इंचार्ज शिक्षण संस्था के मुखिया को जानकारी देगा। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर की करीब 55 हजार शिक्षण संस्थाओं में ‘धाकड़’ कार्यक्रम चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘धाकड़’ शब्द विशेषकर हरियाणा की युवा ताकत के लिए ही प्रचलित है। उन्होंने कहा कि वास्तव में धाकड़ वह है जो कड़ी मेहनत से अपने लक्ष्य को हासिल करता है। अपने माता-पिता का सम्मान करता है। जीवन में आगे बढऩे के दौरान उसमें किसी प्रकार का कोई भय नहीं है और सामने अवसर होने के बाद भी भ्रष्टाचार से दूर रहता है।
प्रतिबंधित दवाओं पर रहेगी कड़ी नजर
एडीजीपी जाधव ने कहा कि एक्शन प्लान के तहत ‘प्रयास’ और ‘साथी’ नाम से दो एप बनाई गई हैं। इनमें साथी एप मेडिकल स्टोर से संबंधित है। उन्होंने कहा कि बिना डॉक्टर की सलाह से कोई भी दवा विक्रेता प्रतिबंधित दवाई की बिक्री नहीं कर सकेगा। ऐसी योजना बनाने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य होगा। उन्होंने कहा कि एक्शन प्लान पूरी तरह से आईटी से जुड़ा होगा।
नशा और पराली जिले में दो मुख्य समस्या: डीसी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त जगदीश शर्मा ने कहा कि जिला फतेहाबाद में दो प्रमुख समस्याएं है, जिसमें नशा व पराली जलाना शामिल है। उन्होंने कहा कि इंसान भगवान की खूबसूरत कृति है। इसे हमें नशे से बर्बाद नहीं करना है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान से जुडऩा भी एक तरह से सबसे बड़ी मानव सेवा है। हमें युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में जाने से रोकना होगा।
ये थे मौजूदद
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आस्थ मोदी, नार्कोटिक्स मधुबन से एसपी ताहिर हुसैन, डीएसपी प्रदीप यादव व राजेश कुमार, इंस्पेक्टर सुरेंद्रा, एसआई सूर्यकांत व सतबीर सिंह, वरिष्ठ जजपा नेता डॉ. विरेंद्र सिवाच, प्रयास संस्था से प्रधान सतीश, राजन महतानी, राजीव बतरा, संजय मेहता, सर्वजीत मान, केतन मिढ़ा, गोपाल चौधरी, राज नारंग, सूरज, रवि, तरुण बजाज किट्टू, डीईटीसी वीके शास्त्री मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments