प्रचार थमने तक लगातार आदमपुर में जनसभाएं करेंगे पूर्व सीएम हुड्डा, सीएम की 1 नवंबर को रैली
जन सरोकार ब्यूरो
आदमपुर। आगामी 3 नवंबर को होने वाले आदमपुर उपचुनाव में आज पहली बार सीएम मनोहर लाल की एंट्री होगी। मुख्यमंत्री आज उपचुनाव में ऑनलाइन माध्यम से आदमपुर के युवाओंं से संवाद करेंगे। इसके लिए पार्टी ने ऑनलाइन पोर्टल बनाकर युवाओं को पंजीकरण कर लिया है। पोर्टल पर युवाओं के सवाल लिए गए हैं जिनके मुख्यमंत्री लाइव जवाब देंगे। वहीं चुनाव प्रचार अंतिम चरण में होने के चलते सभी पार्टियों के बड़े नेताओं कार्यक्रम भी आदमपुर में प्रस्तावित हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा पिछले दो दिन से आदमपुर में ही डेरा डाले हुए हैं तथा चुनाव प्रचार थमने तक यहीं रहेंगे। इसके अलावा 31 अक्टूबर को प्रचार थमने से पहले आदमपुर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की रैली भी प्रस्तावित है।
आदमपुर के कर्मचारियों को दिया गया अवकाश
उपचुनाव के चलते प्रदेश के विभिन्न जिलों में नौकरी कर रहे ऐसे कर्मचारी जिनके वोट आदमपुर विधानसभा में है उन्हें सरकार ने राहत देते हुए 3 नवंबर को अवकाश दिया है ताकि वे अपना वोट डाल सकें। यहां बता दें कि 3 नवंबर को वोटिंग के बाद 6 नवंबर रविवार को आदमपुर उपचुनाव के नतीजे आएंगे।
जाट बाहुल्य गांवों में दीपेंद्र ने झोंकी ताकत
आदमपुर के जाट समुदाय बाहुल्य गांवों पर कांग्रेस और इनेलो दोनों फोक्स कर रही है वहीं मैं हूं बागड़ी का नारा देने वाले आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सतेंद्र का फोक्स भी इन्हीं गांवों पर अधिक है। इन गांवों में राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूरी ताकल लगाई हुई है तथा रोजाना कई गांवों में जनसभाएं कर रहे हैं।