Friday, April 4, 2025
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeUncategorizedव्यापारी चाहते हैं सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रोज खोले...

व्यापारी चाहते हैं सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रोज खोले जाएं बाजार

व्यापारियों ने प्रशासन से कहा – शनिवार 3 बजे से सोमवार सुबह 10 बजे तक पूरी तरह कर्फ्यू लगा दो, हम करेंगे पूरा सहयोग

फतेहाबाद। व्यापार मंडल फतेहाबाद से संबधित सभी ट्रेड यूनियनों ने प्रशासन को ज्ञापन सौप कर मांग रखी की फतेहाबाद व आस-पास की मंडियों के बाजार छोटे है और कपछल साल भी लाक डाउन से व्यापारियों को बहुत घाटा सहना पड़ा था ओर अब तो व्यापारियों की कमर ही टूट गई है। सभी ट्रेड यूनियनों ने एक आवाज में मांग रखी की दुकानों का समय, जो प्रदेश सरकार ने तय किया है उचित नहीं है सुबह 7 बजे ग्राहकी नहीं शुरू होती ओर 12 बजे तक तो साफ सफाई ही नहीं हो पातीं। इसलिए प्रशासन को दुकानों का समय सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक करना चाहिए। ओर इसके साथ-साथ यूनियनों ने मांग रखी की बाजार रोस्टर प्रणाली के तहत ना खुलकर रोज खोले जायें क्योंकि अगर कुछ दुकानें बंद होंगी तो ग्राहक को दोबारा बाजारों में आना पड़ेगा जिससे भीङ भी बढेगी। इसलिए बाजारों को रोज सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक खोला जाए। सभी ने कहा की व्यापारी वर्ग ने बीमारी बढऩे पर खुद लाक डाउन का समर्थन किया था।

शनिवार 3 बजे से सोमवार सुबह 10 बजे तक पूरी तरह कर्फ्यू लगाया जाये

व्यापारियों ने कहा कि शनिवार 3 बजे से सोमवार सुबह 10 बजे तक पूरी तरह कर्फ्यू लगाया जाये, जिसका व्यापारी वर्ग समर्थन करता है और व्यापारी वर्ग विश्वास दिलवाता है की वह इस दौरान मास्क व सेनेटाइजर व करोना नियमों का पूरी तरह से पालन करेगा। इस अवसर पर कपड़ा एसोशिएशन के प्रधान राजेंद्र गिल्हौत्रा, रेडीमेड ऐसोसिएशन प्रधान प्रेम अहूजा,पंकज कुकक्ड़ , जनरल मर्चेंट यूनियन प्रधान राजेन्द्र अहूजा, हलवाई ऐसोसिएशन से नरेश गिरधर,बैट्री ऐसोसिएशन के प्रधान नवीन मेहता सहित सभी ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments